मनोरंजन

27 साल पहले 2-2 बीवियों के दम पर बाजी मार ले गया ये एक्टर, कुछ नहीं बिगाड़ पाए आमिर खान

कॉमेडी ड्रामा, दो-दो बीवी और पत्नी-पत्नी और वो वाले कॉन्सेप्ट वाली फिल्मों को 90 के दशक में दर्शक खूब पसंद करते थे. वहीं गोविंदा इस तरह की फिल्मों में नंबर 1 थे. उनकी पिक्चरों की कहानियों इसी तरह के कॉन्सेप्ट के इर्द-गिर्द घूमा करती थीं. आमिर खान भी तब तक एक बड़ा नाम बन चुके थे. लेकिन साल 1998 में एक हीरो और दो हीरोइन वाली एक फिल्म आई, जिसने आमिर खान की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.

ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि साल 1998 में रिलीज हुई ‘घरवाली बाहरवाली’ थी. कॉमेडी ड्रामा पर बेस्ड इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. फिल्म में अनिल कपूर, रवीना टंडन और रंभा लीड रोल में नजर आए थे. आज भी लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं.

‘घरवाली बाहरवाली’ की कहानी दो बीवी और एक पति की होती है. जिसमें अनिल कपूर जो पहले से ही रवीना टंडन के किरदार के साथ शादीशुदा जिंदगी गुजार रहे होते हैं, उन्हें न चाहते हुए भी रंभा के किरदार से शादी करनी पड़ती है. फिल्म में सतीश कौशिक, कादर खान, असरानी, टीकू तलसानिया जैसे दिग्गज सितारे भी मौजूद थे.

डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी ‘घरवाली बाहरवाली’ का म्यूजिक अनु मलिक ने दिया था. वहीं इस फिल्म के गाने देव कोहली, नितिन रैकवार और समीर ने लिखे थे. फिल्म के हर गाने को दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया था. आज भी फिल्म के गाने काफी पॉपुलर हैं.

‘घरवाली बाहरवाली’ को बनाने के लिए मेकर्स ने 27 साल पहले 5 करोड़ का बजट तैयार किया था. उस वक्त के हिसाब से ये एक बड़े बजट वाली फिल्म थी. वहीं रिलीज के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था. ये उस साल की 17वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

‘घरवाली बाहरवाली’ को IMDb पर 10 में से 4.6 रेटिंग मिली है. फिल्म सुपरहिट थी, उस हिसाब से ये रेटिंग काफी कम मानी जाती है. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो ये आसानी से यूट्यूब पर देखी जा सकती है.

कम लोग जानते हैं कि साल 1998 में अनिल कपूर की ‘घरवाली बाहरवाली’ के साथ आमिर खान की ‘कयामत से कयामत तक’ भी रिलीज हुई थी. आमिर की फिल्म हिट तो थी, लेकिन कमाई के मामले में अनिल की फिल्म से मात खा गई थी.

Related Articles

Back to top button