एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

26 साल पुराना शादी का जोड़ा पहना, वीडियो बनाया और कपल ने लगा ली फांसी… छोड़ गए 75 हजार का सस्पेंस

महाराष्ट्र के नागपुर से दुखद खबर सामने आई है. यहां रहने वाले एक दंपति ने शादी के 26 साल बाद सालगिरह के दिन खुदकुशी कर ली. मरने से पहले उन्होंने वीडियो में कहा- हमने अंतिम संस्कार के लिए 75 हजार रुपये छोड़े हैं. लेकिन रिश्तेदारों का कहना है कि पैसे कहां रखे हैं, यह उन्होंने वीडियो में नहीं बताया.

जानकारी के अनुसार शादी के कई साल बाद भी दंपति को कोई संतान नहीं थी. वो इसी को लेकर काफी दुखी थे. कुछ सालों से बेरोजगारी से भी दोंनों परेशान थे. कहा जा रहा है कि इसी के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया. मंगलवार को पुलिस ने नागपुर के जरीपटका थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है.

मार्टिन नगर निवासी दंपत्ति जेरील डासमोन ऑस्कर मॉनक्रीफ (48) और उनकी पत्नी एनी जेरील मॉनक्रीफ (45), दोनों की शादी की 28वीं सालगिरह थी. इस खुशी में करीब दो दिन से सालगिरह का जश्न मना रहे थे. सभी रिश्तेदार और परीचितों को भी उन्होंने पार्टी में बुलाया था. मंगलवार देर रात को रिश्तेदार खाना खाने के बाद अपने-अपने घर सोने चले गए. इसके बाद नी और जेरील भी अपने कमरे में चले गए. वहां पहले एनी ने फांसी का फंदा लगाकर जान दी. फिर पति जेरील ने उसके शव को उतारा, फूल चढ़ाए. और बाद में खुद भी फंदा लगाकर जान दे दी.

Related Articles

Back to top button