25 वर्षो बाद पूरा हुआ मंदिर में शिवरात्रि पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बांटे गए 250 पौधे

भिवानी(ब्यूरो): महम रोड स्थित जनस्वास्थ्य विभाग कैंपस में स्थित शिव मंदिर में शिवरात्रि का पर्व इस वर्ष विशेष उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया। करीब अढाई दशक (25 साल) के लंबे इंतजार के बाद मंदिर का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और अपनी मनोकामनाएं मांगीं। इस अवसर पर मंदिर में एक अनूठी पहल भी देखने को मिली। जनस्वास्थ्य विभाग के जेई (जूनियर इंजीनियर) बिजेश कुमार जावला ने यहां आने वाले 250 श्रद्धालुओं को नि:शुल्क पौधे वितरित किए। इतना ही नहीं उन्होंने सभी भक्तों को यह संकल्प भी दिलवाया कि वे इन पौधों को सिर्फ लगाएंगे ही नहीं, बल्कि पेड़ बनने तक उनकी पूरी देखभाल भी करेंगे। जेई बिजेश कुमार जावला ने इस मंदिर निर्माण के प्रयास लगभग 25 वर्ष पहले शुरू किए गए थे, लेकिन किसी कारण से सिरे नहीं चढ़े। वर्ष 2023 में उनके प्रयासों से व आमजन के सहयोग से इसका निर्माण शुरू हुआ और इसी जनवरी में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के हाथों इसका उद्घाटन किया गया था, तब से लेकर अब तक वैसे तो सातों दिन यहां श्रद्धालुओं की लाइन लगी रहती है।
फोटो संख्या 23 बीडब्ल्यूए 4
श्रद्धालुओं को पौधे वितरीत करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के जे.ई.बिजेश कुमार जावला।