उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

250 मीटर गहरी खाई, अब तक 14 की मौत… एक झपकी ने कैसे छीन ली खुशियां?

उत्तराखंड में ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर रैतोली गांव के पास हुए हादसे में मृतकों क आंकाड़ा बढ़कर 14 हो गया है. शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक टैंपो-ट्रैवलर के खाई में गिर जाने से उसमें सवार पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जब तक राहत-बचाव की टीम मौके पर पहुंचती, उसमें से 10 ने दम तोड़ दिया था. वहीं खाई से ऊपर ले आने के दौरान दो पर्यटकों की मौत हो गई थी, जबकि दो की ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक के.एस नगन्याल ने बताया कि हादसे का शिकार हुए पर्यटक चोपता घूमने जा रहे थे, लेकिन गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

पुलिस महानिरीक्षक के.एस नगन्याल ने बताया कि हादसे के समय वाहन में कुल 26 लोग सवार थे. इनमें से ज्यादातर दिल्ली के रहने वाले थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल आठ व्यक्तियों को हेलीकॉप्टर एंबुलेंस के जरिए एम्स, ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. वहीं छह अन्य घायलों का इलाज रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में चल रहा है.

कैसे खाई में गिरा टैंपो-ट्रैवलर?

हादसे का कारण वाहन चालक को झपकी आना बताया जा रहा है. साथ ही वाहन में सवार लोगों में भी सभी नींद में ही थे. शुक्रवार देर रात को नई दिल्ली से अलग-अलग जगह के 23 युवाओं का दल टेंपो-ट्रैवलर में चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रैकिंग के लिए रवाना हुआ था. शनिवार सुबह इनकी ट्रैवलर गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और 250 मीटर गहरी खाई में अलकनंदा नदी किनारे जा गिरी, जिसमें अब तक 14 लोगों की मौत हुई है.

PM मोदी ने हादसे पर जताया दुख

वहीं PM मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया. PMO की तरफ से ‘X’ पर ट्वीट कर कहा गया कि, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें अपने प्रियजनों को खोने वाले शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देख-रेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है.

CM धामी ने हादसे की जांच के निर्देश दिए

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दिए हैं. रूद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे हुए हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (SDRH) के टीमों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क से लगभग 250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी के किनारे पर जा गिरा.

Related Articles

Back to top button