हरियाणा

अंडरब्रिज में फंसी रोडवेज बस, बस में सवार थे 25 यात्री….वीडियो वायरल कर मांगी मदद तो पहुचे पुलिस जवान

टोहाना :  गांव अमानी के पास रेलवे अंडरब्रिज में घुसे पानी ने फंसी बस को हरियाणा पुलिस के तीन जवानों ने मेहनत करते हुए सभी सवारियों को बाहर निकाल लिया, इसमें बच्चो और बुजुर्गों को कंधे पर उठाया जबकि महिलाओं को भी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बाहर निकाल कर दूसरी बस में शिफ्ट किया।

जानकारी अनुसार सदर थाना प्रभारी शादीराम के नेतृत्व में सदर पुलिस के ए एस आई करनैल सिंह, एसपी सिक्योरिटी एजेंट एचसी सुनील कुमार ने करीबन 5 फीट गहरे पानी में जाकर एक एक करके बस में फंसी 25 सवारियों को पानी बस से बाहर निकाला और उन्हें दूसरी अन्य बस तक पहुंचाया जिसके बाद सवारियों ने हरियाणा पुलिस का धन्यवाद भी किया।

आपको बता दे हरियाणा रोडवेज की बस फतेहाबाद से चलकर शहतलाई के लिए गांव अमानी के अंडरब्रिज से जा रही थी लेकिन पानी अधिक जमा होने के कारण बारिश में बस बंद हो गई। बस बंद होने के चलते पानी बस में भर गया और स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मी बस यात्री रीना ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिसके बाद क्रेन को मौके पर बुलाया गया लेकिन वह काम नहीं कर पाई तो सदर पुलिस के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना सवारियों को बस से निकालना शुरू कर दिया।

Related Articles

Back to top button