24×7 पैनी नजर, एक चादर और कंबल… जेल में इस हाल में है 17 छात्राओं से यौन शोषण का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद

दिल्ली के SRISIIM इंस्टीट्यूट में 17 छात्राओं से यौन शोषण और धोखाधड़ी के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बाबा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है. उसे आगरा से गिरफ्तार कर रविवार के दिन कोर्ट ले जाया गया. फिर सीधा वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन लाया गया. पुलिस स्टेशन आने के बाद चैतन्यानंद ने शाम होते ही फल और अन्य की डिमांड की. बाबा को फल खाने में दिया गया. फिर पानी भी दिया.
दिल्ली पुलिस के DCP, ACP और इंस्पेक्टर रैंक के ऑफिसर ने चैतन्यानंद से पूछताछ की. ये पूछताछ करीब 2 घण्टे तक चली. लेकिन चैतन्यानंद, पुलिस को पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है. हर बार वो पुलिस को अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बता रहा है. चैतन्यानंद को पुलिस स्टेशन की लॉकअप में ले जाया गया, जहां लॉकअप में CCTV की मदद से नजर रखी जा रही है. लॉकअप में चैतन्यानंद को एक चादर और कम्बल दिया गया है. 24 घंटे बाबा की सुरक्षा में पुलिस के दो कर्मचारी रहेंगे.
स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पिछले दो माह से पुलिस से बचकर भाग रहा था. इस दौरान वह मथुरा में साधु-संतों के बीच छिपकर रह रहा था. पुलिस को आरोपी के पास से आईपैड बरामद हुआ है, जिसमें उसने संस्थान परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को लिंक किया हुआ है. इसकी मदद से वह संस्थान परिसर में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखे हुए था. उसने गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में भी हिडन कैमरे लगावा रखे थे. पुलिस ने बाथरूम के अंदर और बाहर दोनों जगहों से हिडन कैमरे बरामद किए हैं. ये सभी कैमरे सीधे स्वामी चैतन्यानंद के मोबाइल फोन से जुड़े हुए थे. वह छात्राओं के बाथरूम में जाते ही वीडियो देखता था.
IPad का पासवर्ड नहीं बताया
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने फोन के पासवर्ड पुलिस को बता दिए हैं, जबकि आईपैड का पासवर्ड नहीं बताया है. ऐसे मे पुलिस ने इसे जांच के लिए एफएसएल को भेज दिया है. संस्थान में कार्यरत तीनों महिला अधिकारी श्वेता, भावना और काजल आरोपी की मदद कर रही थीं. ऐसे में पुलिस अब तीनों को बाबा की मदद करने के आरोप में पूछताछ के लिए बुलाएगी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस जल्द ही तीनों और बाबा को एक साथ बैठाकर पूछताछ करेगी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया- आरोपी चैतन्यानंद ने पुलिस को बताया कि जिस समय एफआईआर दर्ज हुई थी वह विदेश में था. देश आने के बाद जब वह संस्थान में पहुंचा तो उसे पता चला कि पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. ऐसे में वह जरूरी दस्तावेज और सामान लेकर फरार हो गया. वह पहले मथुरा पहुंचा. जहां वह संतों के बीच उनके ही वेश में रहा.
चैतन्यानंद ने कई होटल बदले
पुलिस अधिकारी ने बताया- आरोपी ने पिछले दो माह में 15 होटल बदले हैं. पुलिस अब उन सभी होटलों की सूची तैयार कर रही है. सूत्रों ने बताया कि पुलिस आरोपी से सभी होटलों के बारे में जानकारी लेकर पूछताछ करेगी.
इस आधार पर मिली पुलिस को आरोपी की रिमांड
- पीड़ितों के बयानों और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के साथ उसका सामना कराना
- आपत्तिजनक डिजिटल सामग्री, मोबाइल फोन और डिलीट किए गए व्हाट्सऐप डाटा को बरामद करना
- साजिश में शामिल अन्य सहयोगियों की पहचान करना और उन्हें गिरफ्तार करना
- साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ और पीड़ितों को प्रभावित/धमकाने से रोकना
- अपराधों के संबंध में आरोपी के वित्तीय और विदेशी संबंधों का पता लगाना
- संस्थान में अपराध के दृश्यों के पॉइंटिंग-आउट मेमो तैयार करना
- शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष/कुलपति के रूप में अपने पद का दुरुपयोग साबित करना