राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) गणतंत्र दिवस शिविर 2024 में 2274 कैडेट शामिल होंगे. इसमें 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों कैडेट शामिल हैं. एक माह तक चलने वाले इस शिविर में 907 महिला कैडेट शामिल होंगी. इस वर्ष महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा होगी.
शनिवार को यह कैंप सर्व धर्म पूजा के साथ करियप्पा परेड ग्राउंड, दिल्ली कैंट में शुरू हुआ. इस शिविर में उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के 171, जम्मू- कश्मीर और लद्दाख के 122 कैडेट शामिल हैं. यह अपने आप में ‘मिनी इंडिया’ को चित्रित करते हैं.
अधिकारी ने बताया कि युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत शिविर में 25 मित्र देशों के कैडेट और अधिकारी भी भाग लेंगे. इन देशों में अर्जेंटीना, बोत्सवाना, भूटान, ब्राजील, चेक गणराज्य, फिजी, कजाकिस्तान, केन्या, किर्गिस्तान, लाओस, मलेशिया, मालदीव, नेपाल, रूस, सऊदी अरब, सेशेल्स, ताजिकिस्तान, यूके, वेनेजुएला, वियतनाम, श्रीलंका, सिंगापुर, नाइजीरिया, मॉरीशस और मोजाम्बिक देश शामिल हैं.
शिविर के पहले दिन डीजी एनसीसी लेफ्टिनेंट जनरल गुरवीर पाल सिंह ने कैडेटों से पूरे मनोयोग से भाग लेने और शिविर की प्रत्येक गतिविधि में भाग लेने को कहा. उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रथम की भावना से धर्म, भाषा और जाति की बाधाओं को पार किया जा सकता है. गणतंत्र दिवस शिविर का मूल उद्देश्य कैडेटों में देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व गुणों की भावना पैदा करना है.