गुरुग्राम में 20 क्विंटल नकली पनीर-खोया बरामद, खाद्य विभाग और CM फ्लाइंग टीम ने की बड़ी कार्रवाई

गुरुग्राम: फेस्टिव सीजन के मद्देनजर, खाद्य सुरक्षा विभाग और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने गुरुग्राम में बड़ी कार्रवाई करते हुए 2,000 किलोग्राम से अधिक नकली पनीर और खोया जब्त किया है। यह छापेमारी सोमवार देर रात शहर के 12 से अधिक इलाकों में की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे बड़ी कार्रवाई फर्रुखनगर क्षेत्र में की गई। यहां झज्जर रोड बस अड्डे के पास एक पिकअप वाहन से लगभग 1000 किलोग्राम पनीर बरामद किया गया। वाहन चालक की पहचान जुनैद के रूप में हुई है, जिसने पूछताछ में बताया कि पनीर पलवल के हथीन क्षेत्र से लाया गया था। जब्त किए गए पनीर का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
छापेमारी की खबर से मचा हड़कंप, दुकानदार हुए फरार
सीएम फ्लाइंग की छापेमारी की खबर मिलते ही बाजार में हड़कंप मच गया और कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। टीम ने झज्जर रोड स्थित यादव डेयरी पर छापा मारकर 700 किलोग्राम पनीर बरामद किया। छापे के वक्त डेयरी मालिक सोनू सिंह मौके पर मौजूद थे। वहीं, बस अड्डा रोड स्थित परवीन डेयरी में छापेमारी के दौरान टीम को 100 किलोग्राम पनीर और 60 किलोग्राम खोया मिला। इस दौरान दुकान मालिक धर्मपाल भी मौजूद थे। इन सभी उत्पादों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
रिपोर्ट आने पर होगी सख्त कार्रवाई
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार चौहान ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान मिलावटखोर ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं और आम जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं। स्थानीय लोगों ने टीम की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियान नियमित रूप से चलने चाहिए, ताकि बाजार में शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।
टीम में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर सतबीर सिंह, EHC मनोज कुमार, और जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. रमेश कुमार चौहान शामिल रहे।