सरकार के 2 साल …भाजपा कहे बेमिसाल तो कांग्रेस ने दागा सवाल..
हल्द्वानी: पुष्कर सिंह धामी सरकार के 2 साल की उपलब्धि को लेकर पूरे राज्य में आज जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है साथ ही धामी सरकार की उपलब्धियां को जगह-जगह गिनाया जा रहा है। लेकिन धामी सरकार के इस उपलब्धि पर विपक्ष ने सवाल खड़ा किया है। एक तरफ बीजेपी के नैनीताल सीट से सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट ने धामी सरकार के 2 साल उपलब्धियो के कार्यक्रम में में प्रतिभाग किया तो उन्होंने धामी सरकार की 2 साल की उपलब्धियां को बताते हुए बड़ी कामयाबी हासिल करने की बात कही और कहा कि आम आदमी धामी सरकार के विकास कार्यों को लिखते- लिखते थक जाएगा…
अजय भट्ट, नैनीताल सीट से सांसद प्रत्याशी
वहीं दूसरी ओर धामी सरकार के कार्यों पर कांग्रेस पार्टी से हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने चुटकी ली और सवाल दागे। उन्होंने कहा कि धामी सरकार घोषणाओं की सरकार है,और कागजों में केवल घोषणा कर रही है, विकास करने की बात करें तो, हल्द्वानी में भाजपा सरकार द्वारा कोई भी अभी तक कोई विकास नहीं किया गया है बल्कि विनाश ही देखने में आया है। यहां तक की कांग्रेस कार्यकाल में शुरू हुई योजनाओं को भी गड्ढे में डाल दिया है…
सुमित हृदयेश, विधायक हल्द्वानी (कांग्रेस पार्टी)