हरियाणा में आए दिन पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ के मामले सामने आ रहे है। जहां पलवल में पुलिस ने दो बदमाशों को मार गिराया। पुलिस ने इनके ऊपर एक-एक लाख रुपए का इनाम भी रखा हुआ था। पुलिस ने बताया कि इनके और भी साथी हैं, जो कि अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि यह मुठभेड़ पलवल-नूंह मार्ग पर लालवा गांव के पास देर रात को हुई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पहले बदमाशों ने फायरिंग शुरू की। इसमें सीआईए इंचार्ज पुलिस सब इंस्पेक्टर दीपक गुलिया और उनकी टीम के दो पुलिसकर्मी कुलदीप व नरेंद्र को गोलियां लगीं। उन तीनों पुलिसकर्मियों को कोई नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि उन्होंने बुलेटप्रूफ जैकेट पहना हुआ था। इस मुठभेड़ में जोरावर और नीरज उर्फ नीरिया नाम के दो बदमाशों की मौत हो गई। ये दोनों हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले थे। ये दोनों बदमाश एक कुख्यात गैंगस्टर के शूटर थे।