हरियाणा

गाड़ी की टक्कर के बाद नहर में गिरे, 2 की मौत; मृतकों में शामिल एक नाबालिग

कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र के कस्बे पिहोवा में शुक्रवार रात तेज रफ्तार से महिंद्रा बोलेरो पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक नहर में गिर गई, जिसमें बाइक सवार एक नाबालिग समेत 2 की चोटें लगने और डूबने से मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से भाग गया। घटना 28 नवंबर शाम 7 बजे गांव कराह साहब के नहर पुल के पास हुई। मृतक की पहचान रूपेश (18) और 17 साल के धर्मेंद्र हाल किराएदार पूजा कॉलोनी पिहोवा के रूप में हुई। धमेंद्र मूल रूप से यूपी के गोरखपुर का रहने वाला था। दोनों टाइल-पत्थर लगाने का काम करते थे।

मनीष ने पुलिस को दिए बयान दिया कि उसका छोटा भाई रूपेश अपनी बाइक (HR-41C-7683) पर अपने दोस्त धर्मेंद्र कुमार के साथ पिहोवा-चीका रोड पर काम से जा रहे थे। पीछे से आई महिंद्रा बोलेरो पिकअप (नंबर HR-56-1165) ने लापरवाही से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक बाइक समेत नहर में गिर गए। उनके साथ पुल पर खड़े दो और युवक भी नहर में गिर पड़े।

सूचना मिलते ही गांव के लोग इकट्ठा हो गए और रेस्क्यू शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने रूपेश को बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कुछ देर बाद धमेंद्र का शव भी बरामद हो गया। वहीं मनजीत 18 और सार्थ 22 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने देर रात ही दोनों शव को कब्जे में लेकर LNJP अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आज दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने बोलेरो नंबर के आधार पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Related Articles

Back to top button