गांव कापडो़ के 19 वर्षीय प्रदीप ने थाईलैंड की धरती पर फहराया तिरंगा, गोल्ड मैडल जीतकर किया देश व गांव का नाम रोशन
न्यूज़ डेस्क हरियाणा। जीन्द। नगर संवाददाता। हरियाणा के जीन्द जिले के उचाना के निकटवर्ती गांव कापड़ो के होनहार खिलाड़ी प्रदीप ने थाईलैंड की धरती पर विश्व स्तर की वैट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतकर तिरंगा फहराया है। वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता कापड़ो के उत्कृष्ट खिलाड़ी प्रदीप सुपुत्र सत्यवान का अपने गांव कापड़ो एवं खेडी़ चौपटा में ग्रामीणों एवं पुलिस कर्मियों व अन्य खेल प्रेमियों द्वारा जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया गया।
थाईलैंड के पटाया में हुई विश्व स्तर की पावर लिफ्टिंग सब जूनियर बैच प्रेस प्रतियोगिता में 53 किलो भार वर्ग में लगभग 19 वर्षीय प्रदीप कापड़ो ने 75 किलोग्राम वैट उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने परिवार, गांव, क्षेत्र, देश-प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रदीप की इस शानदार उपलब्धि पर पावर लिफ्टिंग के वर्ल्ड चैम्पियन गुरप्रीत सिंह, राखी बारहा इलाके के अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल रजत पदक विजेता नरेश कुमार सन्धू एवं कुलदीप सिंह श्योराण, लोक सम्पर्क विभाग के डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ, रिटायर्ड कर्मचारी नेता बलराज सन्धू , कोच बलवान सिंह फौजी पहलवान, रिटायर्ड थानेदार बलराज बैनीवाल, पुलिस विभाग के रमेश कुमार एवं अन्य खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों तथा ग्रामीणों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
सबसे पहले खिलाड़ी प्रदीप ने अपने गांव के शहीद राजबीर पातड़ के स्मारक स्थल एवं शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर पहुंचकर उनको नमन किया। गांव कापड़ो की महिला सरपंच सुशीला धर्मपत्नी सुरेश गोयत एएसआई पुलिस, पंचायत समिति की सदस्य ऊषा धर्मपत्नी राममेहर एवं सतीश गोयत, रिटायर्ड डीएमईओ ओमप्रकाश कालीरावण, समाज सेवी मनजीत सिंह गोयत, शिक्षाविद सतीश गोयत प्रिंसिपल कोथखुर्द, पूर्व सरपंच शैलेन्द्र, कोथकलां के सरपंच महासिंह सन्धू, पूर्व सरपंच अनिल सन्धू व सुरजीत सिंह, रघबीर सिंह पहलवान, रमेश श्योराण, खेडी़ जालब के सरपंच युद्धवीर, खेडी़ लोचब के सरपंच प्रतिनिधि अमरदीप, पंचायत समिति मैम्बर सोनू, मिर्चपुर की एससी सरपंच रजनी देवी एवं अशोक, रिटायर्ड मास्टर चन्द्रप्रकाश एवं दिनेश उर्फ धनिया, कर्णसिंह ढाण्डा,राममेहर, जगबीर लौहान, गैबीनगर की सरपंच बेटी सरीन दलाल एवं प्रधान ईश्वरसिंह ने प्रदीप की शानदार उपलब्धि पर खुशी प्रकट की और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके अलावा हैबतपुर के सरपंच प्रवीण, पेटवाड़ के पूर्व सरपंच वजीर सिंह, सुनील, सुरेश शर्मा, पवन दूहन, संजय फौजी, नाड़ा के सरपंच सुधीर, पंचायत समिति मैम्बर प्रवीण बैनीवाल, उमेद जांगडा़, डा मनबीर बैनीवाल, कोथखुर्द के सरपंच वीरेन्द्र सन्धू , राकेश सन्धू, सत्यवान सन्धू ,महेन्द्र सोनी, मिलकपुर की सरपंच मुकेश रानी व दीपक, कृष्ण मुरारी, बासखुर्द के बीसी सरपंच बलवानसिंह जांगडा़ व पंच रमेश सोनी,सुमित गोयत, सुभाष शर्मा, सत्यवान जांगडा़, राजबीर, जयबीर, कृष्ण उर्फ गोगा, दीपक एवं अन्य लोगों ने भी प्रदीप एवं उसके परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
गांव कापड़ो से जीप में काफीले के साथ पहुंचे उत्कृष्ट खिलाड़ी प्रदीप के सम्मान में खेडी़ चौपटा पर भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इलाके के लोगों द्वारा फूलमालाओं से प्रदीप का भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। रा पावर लिफ्टिंग इण्डिया फैडरेशन के सचिव एवं वर्ल्ड चैम्पियन गुरप्रीत सिंह के अनुसार प्रदीप ने राजस्थान के झालावाड़ में गत 17 जून से 19 जून तक आयोजित पावर लिफ्टिंग की नैशनल सब जूनियर बैच प्रतियोगिता में कास्य पदक जीता था। खिलाड़ी प्रदीप का कहना है कि खेल ही उसकी जिंदगी है। भविष्य में भी वह खेल के क्षेत्र में नये कीर्तिमान स्थापित करेगा और गांव, प्रदेश व देश का नाम रोशन करता रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरे कापड़ो गांववासियों एवं इलाके का पूर्ण सहयोग एवं प्रेरणा दायक समर्थन हमेशा मिलता रहेगा।