सिद्धि धाम में मनाया राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि का 18वां स्मृति दिवस
रक्तदान शिविर में 71 युनिट रक्त किया एकत्रित

भिवानी, (ब्यूरो): प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि का 18वां स्मृति दिवस पर पूरे विश्व में जीवन दान विश्व बंधुत्व का अभियान चलाया हुआ है। इसी अभियान के तहत शाखा सिद्धि धाम में राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन व राजयोगिनी बीके कीर्ति बहन की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में विधायक घनश्याम दास सर्राफ, म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने मुख्य रूप शिरकत की तथा रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। रक्तदान शिविर में चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक चिकित्सकों की टीम ने रक्त एकत्रित किया। शिविर में लगभग 71 युनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में रविंद्र चौधरी ने 56 वीं बार रक्तदान किया, साहील ने 21 बार, मनजीत पाहसोरिया ने 20 बार, बीके भीम सिंह चौहान ने 16 बार, बीके संतोष ने 12 बार रक्तदान कर युवाओं से आहवान किया कि वे अधिक से अधिक रक्तदान कर लोगों को जीवन दान देने का कार्य करें। शिविर में उपस्थित अतिथिगणों ने कहा कि रक्तदान महादान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए जीवनदान बन सकता है। इस अवसर पर रामशरण, जितेन्द्र, सचिन गोयल, अमित वैद्य, शुभम, पवन, विनोद, हिमांशु, रजत, भूषण, रविन्द्र, मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति व ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।