क्यू-स्पाइडर्स प्राइवेट लिमिटेड में 17 छात्रों का चयन

भिवानी, (ब्यूरो): टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल एंड साइंसेस के कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे 17 मेधावी छात्रों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी क्यू-स्पाइडर्स प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है। यह उपलब्धि 19 अगस्त को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान संभव हुई। इस ड्राइव में अंतिम वर्ष (2026 बैच) के विभिन्न विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चयन प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक, ऑनलाइन एपटिट्यूड टेस्ट, समूह चर्चा तथा इंटरव्यू शामिल थे। इस दौरान सिमरन, देवदास, प्रीति, अंशु पूनिया, रजत, आदित्य, आस्था, मुस्कान, सरिता, शिखा, फाल्गुन, वैष्णव, डिंपल, साक्षी, निशिका, हिमांशु, हिमेंदर आदि का चयन हुआ है। संस्थान के निदेशक प्रो. बी.के. बेहरा जी ने सभी चयनित छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी और कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत और संस्थान के गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन का परिणाम है। इस अवसर पर कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योति चौधरी, प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. निधि शर्मा, कैरियर डेवलपमेंट सेल टीम व लक्ष्मण गौड़ ने चयनित छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।