नागार्जुन से खाए 14 थप्पड़, चेहरे पर पड़ गए थे निशान, अब इस हाल में जी रहीं 48 साल की ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड और साउथ एक्टर्स एक-दूसरे की इंडस्ट्री में खूब काम कर रहे हैं. अगस्त में आने वाली फिल्मों में भी आपको साउथ-बॉलीवुड वाले एक साथ दिखेंगे. हालांकि, साल 1998 में आई एक फिल्म में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस ने फिल्म Chandralekha में नागार्जुन अक्किनी के साथ काम किया था.

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को साउथ सुपरस्टार ने 14 थप्पड़ भी जड़ दिए थे. हाल ही में 48 साल की एक्ट्रेस ने पिंकविला को इंटरव्यू दिया. इस दौरान नागार्जुन से पड़े थप्पड़ के पीछे का किस्सा शेयर किया. वो कहती हैं कि- मैंने खाए थे नागार्जुन से थप्पड़, और मैं एकदम… जानिए कौन हैं ये एक्ट्रेस?

दरअसल यहां Isha Koppikar की बात हो रही है. जिन्होंने थप्पड़ के पीछे की कहानी बताई है. उन्होंने कहा कि- ”मैं एक दम कमिटेड एक्ट्रेस हूं. मुझे असली मेथड एक्टिंग करनी है. तो वो जो थप्पड़ मार रहे थे, मुझे फील ही नहीं हो रहा था थप्पड़”. वो ईशा कोप्पिकर की दूसरी पिक्चर थी.

ईशा कोप्पिकर ने बताया कि वो उनकी दूसरी फिल्म थी, तो उन्होंने नागार्जुन को कहा कि- मुझे थप्पड़ मारो. जिसपर एक्टर ने पूछा भी था- क्या आप श्योर हैं? तो उन्होंने बताया कि सही से रोल करने के लिए उन्हें थप्पड़ पड़ने वाली फीलिंग चाहिए. वो कहती हैं- मुझे फील ही नहीं हो रहा है, उसने थप्पड़ मारा पर प्यार वाला.

हालांकि, यह भी कहा कि- कैमरे के सामने मैं गुस्सा नहीं हो सकती. नहीं पता क्या प्रॉब्लम है? नागार्जुन के साथ सीन में गुस्से के चक्कर में 14 थप्पड़ खा लिए थे. पर आखिर में चेहरे पर निशान आ गए थे. हालांकि, बाद में नागार्जुन ने उनसे माफी भी मांगी थी. अब कहां हैं एक्ट्रेस?

ईशा कोप्पिकर आखिरी बार तमिल फिल्म ‘अयालान’ में दिखी थीं. जो साल 2024 में आई थी. उससे पहले वेब सीरीज ‘फिक्सर’ और ‘दहनम’ में भी काम किया था. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस को 1.1 मिलियन लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं.

एक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. ईशा काफी ग्लैमरस हैं और बेटी के साथ एन्जॉय करती नजर आती हैं. इस फिटनेस के लिए घंटों जिम में बिताती हैं. साथ ही 48 की उम्र में यंग एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं.