1,2,3,4 नहीं इतनी कंपनियों के मालिक हैं मुकेश अंबानी, ये रही पूरी लिस्ट

देश के सबसे अमीर और सक्सेसफुल बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कई सारी कंपनियां है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की चर्चा तो खूब होती है. लेकिन इसके इतर उनके पास कई सारी कंपनियां हैं, जिनकी मार्केट वैल्यू करोड़ों रुपये में हैं. आइए आपको हम एशिया के दिग्गज बिजनेसमैन की कंपनियों के बारे में बताते हैं.
मुकेश अंबानी 1,2 नहीं बल्कि 15 से ज्यादा कंपनियों के मालिक हैं. उनका व्यापार तेल गैस में ही नहीं है. इसके अलावा भी रिटेल से लेकर टेलीकॉम का अंबानी का बिजनेस फैला हुआ है. पिता से विरासत में मिले बिजनेस को उन्होंने अपनी मेहनत और काबलियत के दम पर खूब आगे बढ़ाया है.
मुकेश अंबानी की कंपनियों की लिस्ट
मुकेश अंबानी की सबसे बड़ी और मशहूर कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड है. इसके अलावा वह रिलायंस जियो, रिलायंस, रिटेल, जियो मार्ट, जियो हॉटस्टार, जियो सावन, नेटवर्क 18, Viacom 18 और रिलायंस फाउंडेशन जैसी कंपनियों के मालिक हैं. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, जियो-बीपी, Hamleys, जस्ट डायल, अजिओ, रिलायंस ट्रेंड्स, रिलायंस डिजिटल, रिलायंस फ्रेश, स्मार्ट बाजार, नेटमेड्स, Urban ladder, कैंपा कोला, टीरा ब्यूटी, independence, आलोक इंडस्ट्रीज, DEN नेटवर्क और हाथवे केबल एंड डेटाकॉम जैसी कंपनियों के मालिक भी मुकेश अंबानी ही हैं.
कंपनी का प्रदर्शन
अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में बढ़िया प्रदर्शन किया है. कंपनी ने बीते शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी ने बताया कि उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 78 फीसदी बढ़कर 26,994 करोड़ रुपये हो गया. जो कि पिछले साल इसी तिमाही में 15,138 करोड़ रुपये रहा था. इसके अलावा, RIL का पहली तिमाही का मुनाफा 25 फीसदी अधिक रहा है. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल ब्रॉन्च रिलायंस रिटेल का नेट प्रॉफिट साल-दर-साल के हिसाब से 28.3 फीसदी बढ़कर 3,271 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, यह मुनाफा पिछली मार्च तिमाही के 3,545 करोड़ रुपये के मुकाबले कम है.




