हरियाणा

चिटफंड कंपनियों के पीडि़त निवेशकों के भुगतान की मांग को लेकर सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन

भिवानी,(ब्यूरो): पीएसीएल, आदर्श को ऑपरेटिव सोसायटी, सहारा इंडिया, किम फ्यूचर विजन सर्विसेज लिमिटेड, नेक्टर कमर्शियल स्टेट लिमिटेड, विनायक होम, कलपतरू, सर्व हित हाउसिंग, समृद्धि जीवन, गौपैथी स्वदेशी उद्योग सहित विभिन्न चिटफंड कंपनियों के पीडि़त निवेशकों को उनका भुगतान करवाने की मांग को लेकर ठगी पीडि़त जमाकर्ता परिवार (तपजप) के बैनर तले पीडि़त निवेशक रविवार को भिवानी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन सौपेंगे। तपजप के प्रदेश अध्यक्ष रामजस ने बताया कि विभिन्न चिटफंड कंपनियों के पीडि़त निवेशकों के भुगतान के लिए प्रत्येक जिला स्तर पर बड्स एक्ट-2019 के देश भर में कार्यालय खोले गए थे, जिसके तहत इन कार्यालयों में निवेश संबंधी दस्तावेज जमा करवाने के 180 दिनों में दो से तीन गुणा तक भुगतान का प्रावधान किया गया था, लेकिन बड्स एक्ट-2019 कार्यालय खुलने के करीबन 16 माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी आज तक पीडि़त निवेशकों की जमापूंजी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि इस बारे में वे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंप चुके हैं। उस दौरान सीएम सैनी ने शीघ्र भुगतान करने के आदेश दिए थे। उन्होंने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भिवानी दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे के दौरान पीडि़त निवेशक उनको ज्ञापन सौंपकर भुगतान की मांग करेंगे।

Related Articles

Back to top button