हरियाणा

न्यायालय परिसर में आयोजित किया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भिवानी, (ब्यूरो): पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट चंडीगढ़ और हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.आर. चालिया के मार्गदर्शन में आयुष विभाग के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस योगाभ्यास शिविर में न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारी, लीगल डिफेंस काऊंसिलर स्टाफ, बार के सदस्यों, पैनल अधिवक्ता गण और विधिक स्वयंसेवकों ने योगासन किए। योग सहायक मंतोष ओर जीतू ने योगासन करवाए। योग दिवस पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार और सीजेएम सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पवन कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि नियमित रूप से योग करने से मनुष्य के काम करने की क्षमता में वृद्धि होती है तथा मनुष्य लम्बे समय तक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम, एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग, व्यक्तिगत स्वास्थ्य और हमारे ग्रह के स्वास्थ्य के बीच संबंध को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि योग, मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम बनाता है। हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अलग-अलग तरीकों से लाभ मिलता है। जिले के सभी सब-डिवीजन न्यायालयों, जिला कारागार, बाल सेवा आश्रम, वनवासी कल्याण आश्रम, हनुमान ढाणी स्थित हनुमान मंदिर, उत्तर पश्चिम रेलवे में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगासन किया। इस अवसर पर जेएमआईसी हार्दिक सचदेवा, जुडिशल मजिस्ट्रेट फस्र्ट क्लास सृष्टि सहित डीएलएसए व कोर्ट स्टॉफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button