पागल कुत्ते के हमले से 11 साल का बच्चा घायल, इलाके में फैली दहशत

फतेहाबाद : शहर में पति के शक्ति नगर इलाके में इन दिनों का होकर एक पागल कुत्ता लोगों के लिए जहरीला खतरा बन गया है। क्षेत्र में बीते कुछ त्या कर दिनों से यह कुत्ता लगातार लोगों पर ने महिला झपट रहा है और अब तक पांच आरोपित से अधिक लोगों को काट चुका है। खिलाफ शनिवार तड़के इस कुत्ते ने एक 11 करने का वर्षीय बालक को अपना शिकार बना लिया, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह मोहल्ले के साथ लगते खेतों में घूमने गए 11 वर्षीय विशाल को अचानक एक पागल कुत्ते ने झपट लिया। कुत्ते ने विशाल के कंधे और बाजू पर गंभीर काटे लगाए। घायल बालक को तुरंत नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में उपचार के लिए लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाए और आगे के इलाज की सलाह दी। बालक विशाल ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह टहलने निकला था। खेत के किनारे पहुंचते ही अचानक झाड़ियों से एक कुत्ता निकलकर उस पर टूट पड़ा। किसी तरह उसने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और घर पहुंचा। स्वजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया।
विशाल ने बताया कि यह वही कुत्ता है जो मोहल्ले के कर्ण, मिट्टू, घोलू और जय को भी काट चुका है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से यह कुत्ता क्षेत्र में आतंक मचाए हुए है। दिन हो या रात, वह आने-जाने वाले किसी भी व्यक्ति पर अचानक झपट पड़ता है। स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही इस कुत्ते को एक सांप ने डस लिया था, जिसके बाद से इसका व्यवहार असामान्य हो गया। वह जोर-जोर से भौंकता है, मुंह से झाग निकलता है और सामने आने वाले किसी भी व्यक्ति या पशु पर हमला कर देता है।




