11 हरियाणा एनसीसी बटालियन भिवानी द्वारा सर्टिफिकेट ए की परीक्षा का आयोजन

भिवानी, (ब्यूरो): 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश दहिया के निर्देशानुसार ए सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन 22 मार्च और 23 मार्च किया गया। इस परीक्षा में 36 विद्यालयों के 975 कैडेट्स ने परीक्षा दी। इस परीक्षा के लिए 2 जोन में बांटा गया और प्रत्येक जोन में एक परीक्षा सेंटर बनाया गया। पहले जोन गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी में व दूसरा जॉन जे वी एम जी आर आर कॉलेज चरखी दादरी में बनाया गया। दूसरे जोन के परीक्षा केंद्र में लेफ्टिनेंट कर्नल थॉमस कुट्टी एनसी के नेतृत्व में कैप्टन विपिन, सूबेदार अनिल कुमार, नायब सूबेदार हरिराम, सी एच एम संजीव, हवलदार गुरप्रीत, हवलदार अमित, ट्रेनिंग इंचार्ज कृष्ण, फस्र्ट ऑफिसर रवींद्र, सेकंड ऑफिसर कंवर सिंह, सेकंड ऑफिसर संदीप फौगाट, थर्ड ऑफिसर बाला, थर्ड ऑफिसर बबीता, थर्ड ऑफिसर परविन्द्र, थर्ड ऑफिसर सत्येन्द्र, थर्ड ऑफिसर विक्रमजीत, केयरटेकर जितेन्द्र गोयल विशेष ड्यूटी पर रहे। मीडिया कोऑर्डिनेटर फस्र्ट ऑफिसर राजेश कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में कैडेट्स से बहुविकल्पीय प्रश्न, ड्रिल व मौखिक प्रश्न पूछे गए। पहले जोन परीक्षा में पीआई स्टाफ में सूबेदार सुरेन्द्र, सूबेदार उमेश, नायब सूबेदार हरपाल, बीएचएम अशोक, जीसीआई ज्योति, हवलदार रविन्द्र, हवलदार गुरमुख, हवलदार गुरजंत, हवलदार प्रदीप, हवलदार जनार्दन, हवलदार संजय और सिविल स्टाफ में दिनेश कुमार, दिनेश कुमार ईएसएम, शेखर, संदीप का विशेष योगदान रहा। इस परीक्षा में एनसीसी ऑफिसर की ड्यूटी फस्र्ट ऑफिसर राजेश कुमार, फस्र्ट ऑफिसर मनोज कुमार,फस्र्ट ऑफिसर नीता चौहान, फस्र्ट ऑफिसर सुमन परमार, फस्र्ट ऑफिसर अर्चना गौड़, सेकंड ऑफिसर संदीप सांगवान, सेकंड ऑफिसर प्रमिला, थर्ड ऑफिसर रेणु, थर्ड ऑफिसर विनय कुमार, केयरटेकर संदीप ग्रोवर, केयरटेकर अंजू बाला, केयरटेकर रेनू, केयरटेकर दिव्यांश, केयरटेकर संजय कुमार परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न होने पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश दहिया ने कहा की एनसीसी ए सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद कैडेट को विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेज में और सरकारी नौकरियों में विशेष अंक व छूट दी जाती है। विशेषतौर पर परीक्षा के प्रबंधन के लिए मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल भिवानी व जे वी एम जी आर आर कॉलेज चरखी दादरी के प्रशासन के सहयोग की भूरि भूरि प्रशंसा की और कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की।