हरियाणा

Panipat Sugar Mill के 11 कर्मचारी और अधिकारी निलंबित, लगे गंभीर आरोप

पानीपत : पुरानी शूगर मिल में दिसम्बर 2017 में 60 हजार क्विंवटल शीरे के गबन के आरोप में उस समय के 11 कर्मचारियों और अधिकारियों पर मामला दर्ज किया है। जानकारी अनुसार हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेखित मुख्य प्रबंधक शुगर फैड पंचकूला को सूचित किया गया है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पानीपत सहकारी चीनी में चल रहे 60 हजार क्विंटल शीरे के गबन के मामले पर ए.सी.बी. द्वारा प्राथमिक सूचना पुलिस विभाग में दर्ज करवाई है।

इसी विषय को लेकर दिनांक 27 अक्तूबर 2025 को हरियाणा राज्य सहकारी प्रसंघ पंचकूला के मुख्य प्रबंधक शूगरफैड ने पानीपत सहकारी चीनी मिल के मुख्य प्रबंधक निदेशक को इस बारे लिखित में जांचकर्ताओं को पूर्ण सहयोग करने बारे आदेश दिए हैं। ए.सी.बी. द्वारा एफ.आई.आर. में 1 सितम्बर 2016 में हरियाणा शूगर फैड पंचकूला द्वारा गठित हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिलों में कार्यरत उच्च तकनीकी अधिकारियों द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट को आधार बनाकर दर्ज करवाई गई है।

इस रिपोर्ट में 85,630 क्विंटल शीरे की कमी दिखाकर उस समय की 550 रुपए क्विंटल के हिसाब से 5,19,71, 500 रुपयों की वित्तीय हानि दर्शाया गया है और 11 कर्मचारियों और अधिकारियों के नामों का उल्लेख उक्त एफ. आई.आर. में आरोपी बनाकर दर्ज किया गया है तथा आगामी जांच के लिए उप-अधीक्षक शमशेर सिंह हरियाणा पुलिस थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करनाल मंडल को दी गई है।

Related Articles

Back to top button