हरियाणा

तीन साल बाद कर्नाटक पुलिस ने लौटाया मोबाइल

भिवानी,(ब्यूरो): जन सांस्कृति मंच के पूर्व प्रधान जगत नारायण अपने सह पर्यटकों के साथ 2023 में कर्नाटक में भ्रमण के लिए जा रहे थे। बीच रास्ते कर्नाटक के दावणगेरे व अरसीकेरे के बीच रात में उनके साथी रणविजय का मोबाइल चार्जिंग में से किसी शातिर ने चुरा लिया.इसकी रिपोर्ट आरसीकेरे में आर पी एफ पुलिस स्टेशन में करा दी। अब 2026 में इन्होंने अपने परिवार के साथ इसी क्षेत्र में जाने में जाने की योजना बनाई।
संयोग से एक सप्ताह पूर्व ही दावनगेरे पुलिस स्टेशन से फोन आया कि आपका फोन मिल गया है। इस बात की प्रसन्नता होनी स्वाभाविक थी क्योंकि फोन महंगा था। अब रणविजय अपना फोन लेने वहां रेलवे पुलिस पर गए तो निरीक्षक सी पी दिनेश ने उनका फोन लौटा दिया। इसके लिए सबने कर्नाटक रेलवे पुलिस की प्रशंसा की।

Related Articles

Back to top button