हरियाणा

मिशन बुनियाद: जिले के 5 केंद्रों पर 1036 परीक्षार्थियों ने दी लेवल-2 की परीक्षा, उत्साह के साथ पहुंचे छात्र

भिवानी। मिशन बुनियाद प्रवेश परीक्षा के द्वितीय चरण की लेवल–2 परीक्षा में शुक्रवार को जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर कुल 1036 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के लिए तोशाम, लोहारू, कैरू, सिवानी और भिवानी में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा से करीब एक घंटे पहले ही परीक्षार्थी केंद्रों पर पहुंच गए थे जिन्हें दस्तावेजों की जांच के बाद प्रवेश दिया गया। परीक्षा में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी मिशन बुनियाद–2 (2026–28) के तहत शामिल हुए।

मिशन बुनियाद लेवल–2 परीक्षा के लिए प्रदेश भर से लगभग 26,000 विद्यार्थियों ने क्वालिफाई किया था। इनमें से शुक्रवार को आयोजित परीक्षा में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 1036 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। पूरे जिले में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थी आगामी मिशन बुनियाद लेवल–3 परीक्षा में भाग लेंगे जिसमें प्रदेश भर से लगभग 8,000 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इसके बाद सभी चरणों की परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पर कक्षा 9वीं में प्रदेश से लगभग 4,000 विद्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन मिशन बुनियाद कार्यक्रम के अंतर्गत किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मिशन बुनियाद योजना हरियाणा सरकार एवं शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय विद्यालयों और उनमें अध्ययनरत विद्यार्थियों को सशक्त बनाने, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा विद्यार्थियों को लक्ष्य-आधारित एवं प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से वर्ष 2022 में शुरू की गई थी। वर्तमान में प्रदेश में मिशन बुनियाद के कुल 103 केंद्र संचालित हैं जहां कक्षा नौवीं और दसवीं के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

परीक्षा केंद्र का नाम: कुल परीक्षार्थी – परीक्षा में उपस्थित – गैरहाजिर

राजकीय मॉडल सी.से. संस्कृति विद्यालय, भिवानी – 515 – 481 – 34

राजकीय मॉडल सी.से. संस्कृति विद्यालय, कैरू – 174 – 167 – 07

राजकीय मॉडल सी.से. संस्कृति विद्यालय, लोहारू – 98 – 98 – 00

राजकीय मॉडल सी.से. संस्कृति विद्यालय, सिवानी – 137 – 124 – 13

राजकीय मॉडल सी.से. संस्कृति विद्यालय, तोशाम – 169 – 166 – 03

कुल – 1093 – 1036 – 57

मिशन बुनियाद द्वितीय चरण की परीक्षा में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। परीक्षा का सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परीक्षार्थियों को परीक्षा से करीब एक घंटे पहले प्रवेश दिया गया। इस परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थी अब अगले चरण की परीक्षा में शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button