10 साल पहले था सलमान खान की फिल्मों का खौफ! शाहरुख-प्रभास ने भी टेक दिए घुटने, 900 करोड़ी फिल्म ने काटा था भौकाल

सलमान खान और शाहरुख खान एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त हैं. दोनों स्टार्स के बीच सालों से दोस्ती का रिश्ता है. लेकिन शाहरुख और सलमान के बीच साल 2008 में एक पार्टी के दौरान लड़ाई हो गई थी. हालांकि वक्त गुजर जाने के बाद दोनों का पैचअप हो गया था. बड़े पर्दे पर दोनों साथ में भी नजर आ चुके हैं, लेकिन इनकी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस जंग भी हो चुकी है.
साल 2015 में भी सलमान खान और शाहरुख खान के बीच अपनी-अपनी फिल्मों के जरिए रेस लगी थी. उस रेस में सलमान खान ने शाहरुख खान को पछाड़ दिया था. 10 साल पहले बॉक्स ऑफिस की लड़ाई में सलमान ने अकेले 900 करोड़ से ज्यादा छाप दिए थे. उन्होंने न सिर्फ शाहरुख बल्कि साउथ सुपरस्टार प्रभास को भी पटखनी दे दी थी.
दिलवाले-बाहुबली ने कमाए थे इतने करोड़
साल 2015 में प्रभास ने ‘बाहुबली’ जैसी फिल्म के जरिए कमाल का स्टारडम हासिल किया था. इस फिल्म ने हर किसी का दिल जीत लिया था. 180 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी ‘बाहुबली’ ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ का कलेक्शन करके कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का डायरेक्शन एसएस राजामौली ने किया था. इसी साल शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ भी रिलीज हुई थी. इसमें उनके साथ काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन जैसे कलाकार भी थे. इस फिल्म ने भी शानदार कमाई की थी. ‘दिलवाले’ ने वर्ल्डवाइड 388 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इसका बजट 165 करोड़ रुपये था.
अकेले सलमान ने बटोरे थे 900 करोड़ से ज्यादा
चाहे 2015 में शाहरुख ने 388 करोड़ और प्रभास ने 650 करोड़ रुपये बटोरे हो, लेकिन इस साल बॉक्स ऑफिस के असली किंग तो सलमान खान निकले थे. उनकी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने अकेले दुनियाभर में 922 करोड़ रुपये की कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. ‘बजरंगी भाईजान’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और सलमान के करियर की सबसे शानदार फिल्मों से एक भी. फिल्म में पाकिस्तान की एक बच्ची, जो बोल नहीं सकती उसको वापस अपने देश पहुंचाने की कहानी को शानदार तरीके से पेश किया गया था. इसका डायरेक्शन कबीर खान ने किया था. फिल्म में करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और हर्षाली मल्होत्रा ने भी अहम भूमिका निभाई थी.