अन्तर्राष्ट्रीयएक्सक्लूसिव खबरें

10 साल का बच्चा अकेले निकला घर से बाहर, गिरफ्तार हो गई मां

अमेरिका के जॉर्जिया में एक महिला को पुलिस ने इसलिए गिरफ्तार कर लिया क्योंकि उसने कथित तौर पर अपने बेटे को खतरे में डाल दिया. दरअसल, महिला का बेटा घर से कुछ दूरी पर अकेले चला गया था. बच्चे की उम्र महज 10 साल है और वो एक मील से भी कम दूरी पर चला गया था. इस कारण उसकी मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. महिला को उसके 10 साल के बेटे को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया. अधिकारियों ने महिला पर आरोप लगाया कि उसने अपने बेटे की निगरानी नहीं रखी, जिस कारण वो घर से लगभग एक मील दूर तक चला गया था.

41 साल की ब्रिटनी पैटर्सन नाम की महिला ने 30 अक्टूबर को अपने दूसरे बेटे को डॉक्टर के पास ले गई थी. महिला को फैनिन काउंटी शेरिफ विभाग ने फोन करके बताया कि उनका बेटा सोरेन घर से निकलकर शहर चला गया है. महिला पहले तो थोड़ा परेशान हुई लेकिन, उसकी सुरक्षा के बारे में उसे ज्यादा चिंता नहीं थी.

बॉन्ड भरने को किया मजबूर

डेप्यूटी ने आकर सोरेन को घर वापस छोड़ दिया. पैटर्सन ने सोचा कि बेटे के वापस आने के बाद पूरा मामला समाप्त है. लेकिन, कुछ घंटे बाद, शेरिफ विभाग के अधिकारियों ने परिवार के घर पर जाकर पैटर्सन को गिरफ्तार कर लिया. महिला को गिरफ्तार करके उसे हिरासत में लिया गया. उसके बाद महिला को 500 डॉलर का जमानती बॉन्ड भरने के लिए मजबूर किया.

पैटर्सन को इस बात का काफी बुरा लगा. उसने मीडिया से बातचीत में बताया कि उस समय उसे गुस्सा और फ्रस्ट्रेशन महसूस हो रहा था. क्योंकि, मेरे बच्चे शेरिफ विभाग के अधिकारियों की तरफ से ऐसा करते हुए देख रहे थे. उन्होंने मुझसे अपने हाथ पीछे करने को कहा और मुझे उस समय तक समझ में नहीं आ रहा था कि मैंने ऐसा क्या कर दिया है जो मेरे साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है.

हमेशा बच्चों को रखेंगे निगरानी में

शेरिफ विभाग के अधिकारियों ने पैटर्सन को यह शर्त दी है कि अगर वह एक सुरक्षा योजना पर हस्ताक्षर करती है तो उसके बच्चे घर से कभी अकेले दूर नहीं जाएंगे. उस योजना में यह गारंटी दी जाए कि उसके बच्चे हमेशा निगरानी में रहेंगे. पैटर्सन ने बताया कि अधिकारियों की तरफ से उसपर योजना पर साइन करने का दबाव बनाया गया. कहा गया कि अगर वो इसपर साइन कर देती है तो उसपर से आरोप हटा दिया जाएगा. पैटर्सन ने फॉर्म पर साइन करने से मना कर दिया. महिला ने कहा कि वो इस झूठे आरोप का विरोध करेगी, जिसके लिए एक साल तक जेल हो सकती है.

पैटर्सन ने कहा कि यह सही नहीं है मैंने कुछ गलत नहीं किया है, मैं इसके लिए लड़ूंगी. पैटर्सन के वकील, डेविड डीलुगस ने कोर्ट में सवाल किया, क्या अब माता-पिता को अपने बच्चों के किस सटीक जगह पर गए हैं इसको हमेशा जानना होगा? उन्होंने कहा, क्या सभी माता-पिता को अपने बच्चे पर जीपीएस लगाना होगा? माता-पिता अपने बच्चों के लिए अमूमन सही फैसले ही लेते हैं.

Related Articles

Back to top button