Games

10 गेंद, 16 रन, 3 बल्लेबाज… मैच आखिर में फंसा, रोमांच सिर पर चढ़ा, इस नतीजे के साथ खेल खत्म

द हंड्रेड लीग के 21वें मैच वो सबकुछ था, जिसे देखने की उम्मीद हर क्रिकेट फैंस करता है. रोमांच से भरपूर इस मुकाबले में वेल्स फायर की टीम को आखिरी 10 गेंदों में 16 रन बनाने थे और उसके तीन विकेट शेष थे, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि पूरे मैच का नक्शा ही बदल गया. मैच आखिरी में जाकर उस समय फंस गया जब वेल्स फायर को जीत के लिए 1 गेंद पर 6 रन चाहिए थे. मैदान में मौजूद हर किसी की सांसें रूक गई थी, लेकिन साउदर्न ब्रेव के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने केवल एक रन देकर अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी.

रोमांचक मुकाबले में साउदर्न ब्रेव जीता

इस लीग का 21वां मुकाबला साउदर्न ब्रेव और वेल्स फायर के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न ब्रेव ने 100 गेंदों में 8 विकेट पर 129 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हिल्टन कार्टराइट ने केवल 19 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. हिल्टन के अलावा कप्तान जेम्स विंस ने 26 गेंदों में 29 रन बनाए. वेल्स फायर की ओर से डेविड पायने, मैट हेनरी और क्रिस ग्रीन ने दो-दो विकेट हासिल किए. वेल्स फायर के लिए ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी थी.

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई वेल्स फायर की टीम

इस लीग में वेल्स फायर इस मुकाबले से पहले अपने चार में से तीन मैच हार चुकी थी. उसे ये मैच जीतना बहुत जरूरी था. टीम के ओपनर स्टिव स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और 12 गेंदों में 24 रन जोड़ दिए, लेकिन बेयरस्टो (22) के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई. उसके चार विकेट केवल 50 रन पर गिर गए. इसके बाद टॉम कोहलर-कैडमोर (25) और सैफ जैब (21) ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो सके.

आखिर के 10 गेंदों का रोमांच

वेल्स फायर को आखिरी के 10 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी और उसके तीन विकेट शेष थे. टीम की सारी उम्मीदें टॉम कोहलर-कैडमोर पर टिकी थी, जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन जेम्स कोल्स ने उन्हें आउट करके वेल्स फायर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. टीम 10 गेंदों में केवल 11 रन ही बना सकी और 4 रन से मुकाबला हार गई. वेल्स फायर की टीम 100 गेंद में 8 विकेट पर 125 रन ही बना सकी.

साउदर्न ब्रेव की ओर से तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए. क्रेग ओवरटन और जेम्स कोल्स को 2-2 विकेट मिले. वेल्स फायर अपने चार मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. साउदर्न ब्रेव 6 में से 3 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.

Related Articles

Back to top button