दिल्ली

आनंद विहार से बवाना तक: दिल्ली के 10 इलाके गंभीर प्रदूषण की चपेट में, जानें AQI स्तर

दिल्ली-NCR में प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. शनिवार सुबह ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 पार दर्ज किया गया है. ज्यादातर इलाके रेड जोन में बने हुए हैं. गंभीर होती ही प्रदूषण की स्थिति लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल रही है. बीते कई महीनों से यही स्थिति बनी हुई है. तेज हवा चलने और बारिश के बाद ही हालत में सुधार होने की संभावना है. प्रदूषण से बचने के लिए लोग मास्क लगाकर बाहर निकलने को मजबूर हैं.

समीर ऐप के मुताबिक, शनिवार सुबह 6 बजे 40 एक्टिव AQI मॉनिटरिंग सेंटर में से 35 पर पॉल्यूशन खतरनाक स्तर पर रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा बाकी सेंटर पर भी पॉल्यूशन की स्थिति ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. पॉल्यूशन के चलते आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं बेहद आम हो गई हैं. ज्यादातर लोग इस तरह की बीमारी से जूझ रहे हैं. पॉल्यूशन का सबसे ज्यादा असर बच्चों, बुजुर्ग और बीमार लोगों स्वास्थ्य पर पड़ रहा है.

पॉल्यूशन के रोड जोन में दिल्ली

दिल्ली के 35 इलाके पॉल्यूशन रेड जोन में है, यहां AQI-300 दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा मुंडका का AQI-378 दर्ज किया गया है. अब सिर्फ पॉल्यूशन ही नहीं, बल्कि बढ़ती सर्दी भी लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को अधिकतम तापमान 23, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इन दिनों अच्छी-खासी ठंड का एहसास हो रहा है.

दिल्ली के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाके

एरिया एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)
बवाना 376
नेहरू नगर 374
रोहिणी 372
आनंद विहार 367
जहांगीरपुरी 364
आरके पुरम 363
DTU 358
वजीरपुर 358
सोनिया विहार 353
पूसा 350

जानें NCR के प्रदूषण का हाल

दिल्ली के साथ-साथ NCR में भी प्रदूषण गंभीर स्तर पर बना हुआ है. गाजियाबाद का ओवरऑल AQI 353 दर्ज किया गया है, जो कि प्रदूषण के खतरनाक लेवल पर आता है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी स्थिति यही बनी हुई है. यहां भी AQI 300 पार दर्ज किया गया है. नोएडा का 353, ग्रेटर नोएडा का 332 और गुरुग्राम का AQI 309 दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button