6 रुपए वाले शेयर का कमाल, 1 लाख रुपए को बना डाला 1.09 करोड़

शेयर बाजार ने कई मल्टीबैगर स्टॉक बनाए हैं. ऐसे में निवेशक भी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में रहते हैं. हालांकि मल्टीबैगर स्टॉक को खोजना काफी आसान नहीं होता है. अगर आप रिसर्च करके और धैर्य से एक अच्छे मल्टीबैगर स्टॉक में पैसा लगाएंगे तो वह आपको कई गुना रिटर्न भी दे सकता है. ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक है सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस.
सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस
पिछले 5 सालों में सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर में 10,923% का उछाल दर्ज किया है. अगर आपने इस शेयर में 5 साल पहले 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज यह रकम ₹1.09 करोड़ रुपए तक पहुंच गई होती. क्योंकि 2020 में इस शेयर की कीमत मात्र 5.85 रुपए थी, लेकिन आज BSE पर ये शेयर 654.70 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.
13,987 प्रतिशत का रिटर्न
आज सुबह 11 बजे कंपनी का शेयर BSE पर 1.41% की गिरावट के साथ 653.85 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. आज कंपनी का शेयर पिछले बंद 662.50 प्रतिशत से बढ़कर 670.80 रुपए पर ओपन हुआ है. पिछले 25 सालों में इस स्टॉक ने 13,987 प्रतिशत तक का छप्पर फाड़ रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में ही इस स्टॉक ने 35 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है.
5 साल में तेजी
हालांकि, पिछले कुछ महीनों में स्टॉक में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. पिछले 6 महीनों में स्टॉक में 12.46 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.लेकिन पिछले एक महीने में यह स्टॉक 11.37 प्रतिशत तक चढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर 30.29 प्रतिशत तक चढ़ा है और 5 साल में शेयर 11078.63 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है.
डिविडेंड देगी कंपनी
कंपनी ने 18 मार्च 2025 को अपने बोर्ड मीटिंग में 1.30 रुपए प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है. डिविडेंड शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए प्रति शेयर 65 प्रतिशत है. इसके लिए कंपनी ने 22 मार्च रिकॉर्ड डेट भी तय की है. इसका मतलब यह हुआ कि जिन निवेशकों के पास यह शेयर होंगे, उन्हें डिविडेंड मिलेगा. डिविडेंड का भुगतान आपको 16 अप्रैल 2025 या उसके बाद किया जाएगा.