हरियाणा

1.5 किलो गांजा बरामद, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

भिवानी। शहर थाना पुलिस ने बाइक पर गांजा लेकर जा रहे दो आरोपियों हालु मोहल्ला निवासी अविनाश और पुराना बस स्टैंड क्षेत्र निवासी बलबीर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 1 किलो 501 ग्राम गांजा बरामद किया है। शहर थाना के अंतर्गत आने वाली जैन पुलिस चौकी के उप निरीक्षक धर्मबीर रविवार को टीम के साथ दादरी गेट क्षेत्र में गश्त एवं पड़ताल पर मौजूद थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि ढाणा रोड की ओर से एक बाइक पर दो व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर दादरी गेट की तरफ आ रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बाइक को रुकवाया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 1 किलो 501 ग्राम गांजा बरामद किया गया। साथ ही प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त की।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने यह गांजा अजीत उर्फ चोटी वाला, निवासी दादरी गेट भिवानी से ढाणा रोड पुल के नीचे से खरीदा था जिसे आगे बेचने की योजना बना रहे थे। शहर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की। आरोपी अविनाश के खिलाफ पहले भी आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज है जबकि बलबीर के खिलाफ जिले में पहले से अनेक प्राथमिकी दर्ज हैं।

दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान उनसे नशे के नेटवर्क से संबंधित गहन पूछताछ की गई। सोमवार को उन्हें पुनः न्यायालय में पेश किया गया जहां से जिला कारागार भेजने के आदेश दिए गए।

Related Articles

Back to top button