उत्तर प्रदेश

1.5 करोड़ श्रद्धालु 7 करोड़ का चढ़ावा… सोना-चांदी और ऑनलाइन अलग, काशी विश्ननाथ मंदिर में नया रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश की श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में यूं तो भक्तों की भीड़ हमेशा उमड़ी रहती है. लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन पौष पूर्णिमा से माघ पूर्णिमा तक श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड बना दिया. इस दौरान डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए. मंदिर की हुंडी में सात करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा आया. काशी विश्वनाथ मंदिर के इतिहास में ये सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं के दर्शन करने का नया रिकॉर्ड है.

एक महीने में यानी कि पौष पूर्णिमा से माघ पूर्णिमा तक डेढ़ करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि महाकुंभ क्षेत्र से पलट प्रवाह और तीन अमृत स्नान समेत पांच स्नानों के लिए श्रद्धालु पहुंचे. श्रद्धालुओं ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. किसी एक महीने में ये सबसे ज़्यादा श्रद्धालुओं के दर्शन करने वाला महीना रहा.

1 करोड़ 60 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए

करीब एक करोड़ 60 लाख श्रद्धालुओं ने महीने भर में दर्शन किए हैं. इससे पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर बनने के बाद एक महीने में करीब सवा करोड़ लोगों ने दर्शन किए थे. वो रिकॉर्ड इस एक महीने में टूट गया और नया रिकॉर्ड बन गया है.माघ पूर्णिमा पर अकेले सात लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. मंदिर प्रशासन का अनुमान है कि महाशिवरात्रि तक ये आंकड़ा दो करोड़ के पार हो जाएगा.

चढ़ावा आने के मामले में भी नया रिकॉर्ड बना

श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संख्या के साथ-साथ चढ़ावा आने के मामले में भी नया रिकॉर्ड बना है. इसी एक महीने में सात करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा भी विश्वनाथ मंदिर की हुंडी में आया. विश्वनाथ मंदिर के एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि खास बात ये रही कि इसमें सोना-चांदी और ऑनलाइन बुकिंग के जरिए मंदिर को भेजा गया पैसा शामिल नहीं है. ये चढ़ावा सिर्फ भक्तों और श्रद्धालुओं के दान के तौर पर जो नकद हुंडियों में डाला गया है. ये वो रकम है. सोना -चांदी और चेक के जरिए से जो चढ़ावा आया है. अभी उसकी गिनती नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button