![](https://jagatkranti.co.in/wp-content/uploads/2024/12/JAgat-kranti-e-ricksha-780x470.jpg)
भिवानी, (ब्यूरो): भिवानी थ्री व्हीलर(तिपहिया) रेहड़ी एवं फुटपाथ व ई-रिक्शा एसोसिएशन के वरिष्ठ प्रधान रामनिवास शर्मा की अध्यक्षता में ई-रिक्शा चालकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में फैसला लिया गया कि 1 जनवरी को भिवानी शहर के सभी ई-रिक्शा चालक हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे भारत वर्ष में हरियाणा एक ऐसा राज्य है जिसमें ई-रिक्शा पर मासिक टैक्स लिया जाता है और आरटीओ द्वारा 6500-11500-16500 व 21500 रूपये तक के चालान किये जाते है और रोडवेज वर्कशॉप में इम्पाउंड कर दिया जाता है। वहां पर भी 240 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से वसूल किये जाते है जिसके चलते 1 जनवरी को हड़ताल के बाद विधायक घनश्याम सर्राफ के निवास स्थान पर पहुंच कर ज्ञापन सौंपेगे।