एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

हत्या मामले में इनामी बदमाश अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

गुडग़ांव: मानेसर क्राइम ब्रांच ने रोहतक के सांपला थाना क्षेत्र में हत्या के मामले में पांच हजार रुपये इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश से एक अवैध देशी पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मानेसर क्राइम ब्रांच के प्रभारी एसआई ललित कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव वजीरपुर, गुरुग्राम के पास से इनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान सूरज निवासी गांव दंतल, महेंद्रगढ़ हाल निवासी गांव गढ़ी, गुरुग्राम के रूप में हुई। आरोपी पर सेक्टर-10 थाना पुलिस ने शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला किया है। एसआई ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को रोहतक के सांपला थाना में एक व्यक्ति की हत्या करने मामले में रोहतक पुलिस पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। उस पर छीनाझपटी करने के संबंध में एक मामला गुरुग्राम में भी दर्ज है।

Related Articles

Back to top button