धर्म/अध्यात्म

वास्तु के अनुसार घर में रखें ये खास चीजें, बढ़ेगी सकारात्मक ऊर्जा

सभी हिंदू धर्म शास्त्रों की तरह ही वास्तु शास्त्र भी बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. वास्तु शास्त्र में घर के निमार्ण से लेकर उससे जुड़ी तमाम चीजों और नियम के बारे में विस्तार से बताया गया है. अगर घर में वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन किया जाता है, तो परिवार में सुख-शांति बनी रहती है. घर में धन का आगमन होता है. वहीं वास्तु शास्त्र के नियमों की अनदेखी करने पर घर में वास्तु दोष लग सकता है.

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि कुछ ऐसी विशेष चीजें हैं, जिन्हें अगर घर में रखा जाता है, तो घर की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं. साथ ही घर में सकारात्मक उर्जा का प्रवाह बढ़ता है. सौभाग्य में वृद्धि होती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि घर में किन विशेष चीजों को रखना चाहिए?

कछुए की प्रतिमा

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में कछुए की प्रतिमा अवश्य ही रखनी चाहिए. घर में कछुए की प्रतिमा रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है. साथ ही नकारात्मक उर्जा घर में प्रवेश नहीं कर पाती. घर में कछुए की प्रतिमा को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र में घर में धातु जैसे पीतल, सोना या फिर चांदी से बनी कछुए की प्रतिमा या फिर क्रिस्टल का कछुआ रखना भी बहुत शुभ बताया गया है.

तुसली का पौधा

हिंदू धर्म में तुलसी को माता माना गया है. तुलसी के पौधे को बहुत महत्वपूर्ण और विशेष माना गया है. लगभग हर हिंदू घर में यह पौधा जरूर होता है. तुलसी में माता लक्ष्मी वास करती हैं. वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. आंगन या बालकनी में तुलसी लगाने से काफी शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. इसे घर की उत्तर या फिर उत्तर-पूर्व दिशा में रखने से भी घर में सकारात्मक उर्जा बढ़ती है.

बांस और मनी प्लांट

घर में बांस का और मनी प्लांट का पौधा रखना शुभ माना जाता है. मनी प्लांट घर में रखने से धन का प्रवाह तेजी से बढ़ता है. साथ ही नकारात्मक उर्जा भी घर से दूर रहती है.

ये तस्वीरें

वास्तु शास्त्र में कुछ तस्वीरों को रखना भी बहुत शुभ माना गया है. वास्तु के अनुसार घर में पंचमुखी हनुमान जी की तस्वीर, सात भागते हुए घोड़ों वाली तस्वीर और प्राकृतिक दृश्य जैसे झरने, पहाड़ आदि की तस्वीर अवश्य लगानी चाहिए. ऐसी तस्वीरों से घर में गुडलक और सुंदरता बढ़ती है.

Related Articles

Back to top button