राहुल गांधी बोले– पहले जो काम ड्रग्स से होता था, आज वही असर Reels डाल रही हैं, जानें क्या कहा आगे

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को बिहार के अररिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने बीते दिन की गई अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. राहुल ने कहा, कल मैंने हरियाणा में ‘वोट चोरी’ को लेकर दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हमने सबूतों के साथ दिखाया कि कैसे नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयोग ने मिलकर भारत के संविधान को निशाना बनाया. हमने साफ तौर पर दिखाया कि बीजेपी ने हरियाणा चुनाव ‘वोट चोरी’ के जरिए जीता है.
बिहार के युवाओं को रोजगार चाहिए, रील नहीं
राहुल गाांधी ने कहा, जो काम पहले शराब, ड्रग्स से होता था, वो आज रील से हो रहा है. आप ही बताइए- फेसबुक, इंस्टाग्राम रील देखने से युवाओं की जेब में कितना पैसा आया? बिहार के युवाओं को रोजगार चाहिए, रील नहीं. उन्होंने कहा,बिहार के लोगों से मेरा वादा है कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही ‘नालंदा यूनिवर्सिटी’ जैसी एक यूनिवर्सिटी बिहार में खोली जाएगी.
‘टूरिस्ट सर्किट’ को बिहार की जनता से जोड़ेंगे
राहुल ने वादा किया, ‘टूरिस्ट सर्किट’ को बिहार की जनता से जोड़ेंगे. ताकि बिहार के युवाओं को पर्यटन का फायदा मिले. बिहार में फूड प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और कोल्ड चेन दिलवाने का काम किया जाएगा.नरेंद्र मोदी सिर्फ नफरत बांटना जानते हैं. उनके दिल में नफरत भरी हुई है. वो धर्म और जाति के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करते हैं.मोदी का लक्ष्य सिर्फ अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाने का है.
ये तीन लोग आपके अधिकार छीन रहे: प्रियंका गांधी
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी बिहार में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, बीजेपीआपके वोट को कमजोर करने का काम कर रही है. वोट के आधार पर आप देश के नागरिक बनते हैं. वोट के अधिकार के लिए आपके पूर्वजों ने जान दी है. वोट के आधार पर आपको सरकारी योजनाएं मिलती हैं लेकिन बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर चुनाव में धांधली कर रहे हैं, आपके वोटिंग अधिकार और संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ज्ञानेश कुमार, एस. एस. संधू और विवेक जोशीचुनाव आयोग के सबसे ऊंचे अधिकारी हैं और देश के संविधान और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.ये तीन लोग आपके अधिकार छीन रहे हैं. इनके नाम याद कर लीजिए. इनको पद और आयोग के पीछे छिपने मत दीजिए.जो लोग देश के साथ विश्वासघात कर रहे हैं, उन्हें देश भूलेगा नहीं.




