हरियाणा

यमुनानगर में भीषण आग का तांडव, घर जलकर हुआ राख; आग में बुरी तरह झुलसीं 3 गाय और 2 भैंसें

नारनौंद। गांव माजरा में शुक्रवार की रात को अचानक एक मकान में आग लग गई। मकान के अन्दर पशु भी थे जो पूरी तरह से आग की चपेट में आ गए। जिसमें तीन गाय व दो भैंस बुरी तरह से झुलस गई। गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर वहां से पशुओं को बहार निकाला।

जिससे पशुओं को तो बचा लिया गया परन्तु मकान में रखा समान भी जल कर राख हो गया। पीड़ित संदीप कुमार सोनी ने बताया कि रात को करीब आठ बजे अचानक से आग लगी और कुछ ही समय में आग इतनी फैल गई कि आस पास के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाना चाहा, लेकिन आग को काबू नहीं पा सके।

मौके पर फायरब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई साथ ही डायल 112 पर पुलिस को भी सूचना दी गई। जब तक फायरब्रिगेड आई तक तक घर का अधिकतर सामान जल कर राख हो गया। संदीप कुमार सोनी ने बताया परिवार का गुजारा पशुओं के सहारे करता था।

सभी पशु बुरी तरह से झुलसे हुए हैं। इस मौके पर गरीब किसान मजदूर संघर्ष समिति के चेयरमैन कृष्ण माजरा ने बताया कि ये परिवार बहुत ही गरीब है और हम सरकार और प्रशासन से मांग करते हैं कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।

Related Articles

Back to top button