भारत माता का लाडला शहीद: जम्मू-कश्मीर में खाई में गिरी सेना की गाड़ी, हरियाणा के लाल समेत 10 जवानों ने दी शहादत

झज्जर : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में हरियाणा के गिजाड़ोध गांव निवासी 26 वर्षीय सिपाही मोहित शहीद हो गए। इस हादसे में सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिसमें मोहित सहित कुल 10 जवानों ने देश सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। शहीद मोहित की शहादत की खबर मिलते ही गिजाड़ोध गांव समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
2020 में सेना में भर्ती हुए थे सिपाही मोहित
जानकारी के अनुसार सिपाही मोहित पुत्र सतपाल भारतीय सेना की 72 आर्मर्ड रेजिमेंट में कार्यरत थे। वह साल 2020 में सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में श्रीनगर क्षेत्र में तैनात थे। गुरुवार को वह अपने करीब 20 साथियों के साथ सेना के वाहन में श्रीनगर से डोडा जा रहे थे, तभी रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसा इतना भीषण था कि 10 जवान मौके पर ही शहीद हो गए। शहादत की सूचना गुरुवार देर शाम गांव में पहुंची, हालांकि परिजनों को रात भर यह खबर नहीं दी गई। परिवार को सुबह सूचित किया गया। खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया।
शहीद मोहित की एक साल पहले हुई थी शादी




