बिहार में खरमास के बाद होगा खेला? JDU के 18 विधायकों के दावे पर RJD ने की भविष्यवा

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रंचड जीत के बाद अब जेडीयू ने आरजेडी की धड़कने बढ़ाने वाला दावा किया है. जेडीयू का कहना है कि आरजेडी के 18 विधायक उसके संपर्क में हैं. इस पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जेडीयू अपनी पार्टी बचाने के लिए बेचैन है. इसलिए इस तरह का शिगूफा छोड़ रही है.
उन्होंने कहा कि एनडीए के 202 विधायक हैं, इसके बावजूद इस तरह का बयान दिया जा रहा है. कहीं ना कहीं जेडीयू को बीजेपी का डर है. जेडीयू में भारी बेचैनी है. उनके 50 विधायक खरमास के बाद किस पाले में जाएंगे, उनको यह पता चल जाएगा. सब आरजेडी के ही संपर्क में आना चाहते हैं. इसलिए दिवास्वप्न ना देखें. इतने बड़े बहुमत के बाद भी बौखलाहट है तो कहीं ना कहीं बीजेपी की नजर कम की कुर्सी पर है.
खरमास के बाद खेल बड़ा होगा, ये तय है
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उसी से घबराई जेडीयू इस तरह का बयान दे रही है लेकिन खरमास के बाद खेल बड़ा होगा, यह बात तय है. उन्होंने बंगाल में हो रहे एसआईआर पर भी प्रतिक्रिया दी. तिवारी ने कहा, एसआईआर बिहार में भी हुआ, उसमें कई गड़बड़ियां थीं. एसआईआर से बीजेपी चुनाव जीतना चाहती है. एसआईआर से किसी को आपत्ति नहीं है लेकिन इसके पीछे जो मनसा है, उससे आपत्ति है.
आम लोगों पर बुलडोजर चलाकर क्या करेंगे?
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र हार जाए और मशीनरी जीत जाए, ये देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होगी. उन्होंने बिहार में बुलडोजर एक्शन पर कहा कि आम लोगों पर बुलडोजर चलाकर क्या करेंगे? यह समस्या का समाधान नहीं है. आम लोगों को परेशान करके सरकार क्या करेगी? सरकार का काम लोगों को राहत देना है. बुलडोजर से लोग परेशान हैं. सरकार को समस्या का समाधान करना चाहिए, निराकरण करना चाहिए. अतिक्रमण हटे लेकिन आम लोगों को राहत मिलनी चाहिए.




