फरीदाबाद नगर निगम की तैयारी, घर का नक्शा पासिंग होगी सरल प्रक्रिया

फरीदाबाद : अब घर बनाने से पहले नक्शा पास प्रक्रिया के लिए लोगों को चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। निगम इस प्रक्रिया को आसान बनाने में लगा है। इसको लेकर कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा की ऑर्किटेक्ट असोसिएशन के साथ मुख्यायल में बैठक भी हो चुकी है। यह पहल सीएम सैनी के निर्देश पर शुरू की गई है।
बता दें कि लोग बिना नक्शा पास के निर्माण कार्य शुरू कर देते हैं। इससे सरकार को राजस्व भी नहीं मिलता है। चूंकि नक्शा पास कराने के अधिकारी और जई परेशान करते हैं। फाइल इधर-उधर घूमती रहती है। इन सब को देखते हुए कमिश्नर ने विचार विमर्श किया और आखिर नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को आसान करने का रास्ता तलाश लिया है। अब केवल एक सप्ताह य़ा इसके अंदर ही नक्शा पास हो जाए। वहीं इसके लिए जेई की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। केवल आर्किटेक्ट के माध्यम से ये काम हो जाएगा।




