राष्ट्रीय

ओवैसी ने बताया: बिहार में विरोध और तमिलनाडु में समर्थन का कारण

तमिलनाडु के जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव का समर्थन किया है. मगर वो बिहार में कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं. इसी को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया कि बिहार में आप कांग्रेस को हराने की बात कर रहे हैं और तमिलनाडु में कांग्रेस को सपोर्ट कर रहे हैं, ऐसा क्यों? इसके जवाब में ओवैसी ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने हमारी पार्टी के साथ गठबंधन करने के लिए पांच लेटर लिखे. लेकिन कोई सहमत नहीं हुआ.

ओवैसी ने कहा कि हमारी पार्टी ने लालू यादव, मल्लिकार्जुन खरगे, CPI (ML), CPI को चिट्ठी लिखी. हमने तेजस्वी यादव को छह सीटें देने के लिए एक और पत्र लिखा. मगर किसी ने हमारी नहीं सुनी. क्या हम चुनाव नहीं लड़े? बिहार की 200 से अधिक सीटों के साथ एक उपचुनाव सीट (जुबली हिल्स की) की तुलना नहीं करनी चाहिए. हमने पत्र लिखे, पर कोई सहमत नहीं हुआ, इसलिए हम चुनाव लड़ेंगे.

जुबली हिल्स में 11 नवंबर को वोटिंग

उन्होंने कहा कि हम बिहार में चंद्रशेखर आजाद की पार्टी, स्वामी प्रसाद मौर्य की पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. हमारा कोई भी उम्मीदवार जुबली हिल्स उपचुनाव नहीं लड़ने वाला है. जुबली हिल्स में AIMIM ने कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव को वोट देने की अपील की है. एआईएमआईएम ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. दरअसल, नवीन पहले AIMIM में रह चुके हैं. कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव का मुकाबला बीआरएस और बीजेपी के उम्मीदवार से है. वोटिंग 11 नवंबर को होगी और नतीजे 14 को आएंगे.

‘न तो सरकार बनेगी और न ही बदलेगी’

जुबली हिल्स उपचुनाव को लेकर ओवैसी ने कहा कि इस उपचुनाव से न तो सरकार बनेगी और न ही सरकार बदलेगी. यहां की जनता ने BRS के पूर्व विधायक को 10 साल दिए, लेकिन उन्होंने यहां के किसी भी वार्ड में कोई विकास नहीं किया. वहां विकास के मुद्दे पर ही वोटिंग होनी चाहिए. एआईएमआईएम जुबली हिल्स से अपना उम्मीदवार नहीं उतार रही है. हम जुबली हिल्स की जनता से अपील करते हैं कि वे युवा नेता नवीन यादव (कांग्रेस उम्मीदवार) को वोट दें, ताकि वह जुबली हिल्स का विकास कर सकें. यह पार्टी का फैसला है.

Related Articles

Back to top button