एक्सक्लूसिव खबरेंहिमाचल प्रदेश

दिल्ली में कभी कोहरा-कभी धूप…शिमला में बर्फबारी, कुफरी-मनाली में बारिश…अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम?

पहाड़ों पर एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. वहीं मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजधानी दिल्ली के मौसम का मिजाज भी समय-समय पर बदलता हुआ नजर आ रहा है. सुबह में घने कोहरे से जहां एक तरफ फ्लाइट्स और ट्रेनें रद्द हो रही हैं, तो वहीं दिन के समय यहां धूप भी खिल रही है. धूप खिलने से दिल्ली वालों को ठंड से राहत मिल रही है.

कोहरे की वजह से दिल्ली आने वाली 47 ट्रेनें शनिवार को प्रभावित हुईं. इनमें से 41 ट्रेनें देरी से चलीं और बाकी 6 ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ. इससे पहले भी कोहरे का असर कई ट्रेनों के संचालन पर देखने को मिला है. दिल्ली के लिए मौसम विभाग की ओर से रविवार को बादल छाने की आशंका जताई है. वहीं सोमवार और मंगलवार के लिए कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.

बारिश का अलर्ट

इसके साथ ही दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है. 22 जनवरी को दिल्ली में बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं मौसम विभाग ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के चंबा, कुफरी, कांगड़ा, कुल्लू, धर्मशाला, कांगड़ा में बारिश, मनाली, सुरेंद्र नगर जैसे इलाकों में बारिश और बादल छाए रहने का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है

इन इलाकों में बर्फबारी

इसके अलावा डलहौजी, कसांग, कल्पा, कुटेहर, बुढ़िल, शिमला सिटी, सौरंगा, केलोंग, स्पीति, संजय भाभा में बर्फबारी की संभावना जताई है. ऐसे में इनमें से कई इलाकों का तापमान माइनस में पहुंच गया है. हालांकि कुछ इलाकों में मौसम साफ भी है, लेकिन आगे 22-23 जनवरी को ज्यादातर जगहों पर बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट है.

यहां माइनस में तापमान

जिन इलाकों में माइनस में तापमान है. उनमें बसपा में न्यूनतम तापमान -5 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, चांजू में न्यूनतम तापमान -8 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, कसांग में न्यूनतम तापमान -8 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस, कल्पा में न्यूनतम तापमान -8 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस, खरचम में न्यूनतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, केलोंग में न्यूनतम तापमान -8 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस. स्पीति में न्यूनतम तापमान -11 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, संजय भाभा में -4 डिग्री सेल्सियस वहीं अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस है.

Related Articles

Back to top button