हरियाणा

घागरे वाली छोरी गीत विवाद, कलाकारों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणवी गीत घागरे वाली छोरी को लेकर ब्राह्मण समाज में तीव्र रोष व्याप्त है। आजाद सेना संस्था के संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप शर्मा व उसकी टीम सदस्यों ने उपमंडल अधिकारी (ना.) को ज्ञापन सौंपकर गीत से जुड़े कलाकारों व निर्माताओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है।
कुलदीप शर्मा, संदीप कुमार, साहिल, राज कुमार, प्रदीप वशिष्ठ आदि ने संयुक्त रूप से ज्ञापन में बताया कि उक्त गीत का निर्माण गायक व लेखक ग्रीक अमन व रियल राका, महिला कलाकार प्रांजल दहिया, निर्देशक नितेश जोली सहित अन्य ने मिलकर किया है। गीत के बोल —हटजा छोरी बामण आली, 52 गज के दामन आली, आंख में सुरमा, कान में बाली, मटका उठाकर सर पर चली है—ब्राह्मण समाज की महिलाओं को आपत्तिजनक व अपमानजनक रूप में प्रस्तुत करते हैं, जिससे पूरे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस गीत को जानबूझकर समाज विशेष को नीचा दिखाने और नफरत फैलाने की मंशा से बनाया व सोशल मीडिया व यूट्यूब जैसे प्लेटफॉम्र्स पर प्रसारित किया गया है, जिससे सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंची है।
इन धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग
उन्होंने दोषी कलाकारों, निर्माता-निर्देशक एवं गीत को प्रसारित करने वाले यूट्यूब चैनलों व पब्लिक मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि गीत को सभी डिजिटल प्लेटफॉम्र्स से तत्काल हटवाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर उदाहरण प्रस्तुत किया जाए।
ज्ञापन सौंपते समय समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और सभी ने एकमत होकर कहा कि किसी भी समाज या समुदाय का अपमान किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button