एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

आक्रामक हुआ चक्रवाती तूफान ‘रेमल’, बंगाल-ओडिशा में बारिश, सैंकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल, 135 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

चक्रवाती तूफान 'रेमल' आज रात पश्चिम बंगाल के तटों से टकराएगा. इसको लेकर बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है. चक्रवात तूफान 'रेमल' की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट को 21 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. दर्जनों ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के अलर्ट के बीच कोलकाता में बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, ये तूफान अगले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई की आधी रात के आसपास बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंचेगा. चक्रवात तूफान ‘रेमल’ की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट को 21 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. रविवार दोपहर 12 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक कोलकाता के एयरपोर्ट से कोई विमान उड़ान नहीं भरेगी. इसके अलावा दर्जनों ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के अलर्ट के बीच कोलकाता में बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, ये तूफान अगले कुछ घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 26 मई की आधी रात के आसपास बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों पर पहुंचेगा. चक्रवात तूफान ‘रेमल’ की वजह से कोलकाता एयरपोर्ट को 21 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. रविवार दोपहर 12 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक कोलकाता के एयरपोर्ट से कोई विमान उड़ान नहीं भरेगी. इसके अलावा दर्जनों ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

चक्रवात ‘रेमल’ को लेकर मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. सोमनाथ दत्ता ने कहा कि इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और 26 मई की आधी रात के आसपास बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच से गुजरने की संभावना है. इस दौरान 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और उनका वेग 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगा. चक्रवात ‘रेमल’ को लेकर जगह-जगह एनडीआरएफ की टीमों को तैनात कर दिया गया है.

के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

चक्रवात ‘रेमल’ के मद्देनजर पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तटीय जिलों में रविवार को भारी बारिश होने चेतावनी जारी की है. कुछ इलाकों में बारिश हो भी रही है. पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी 27-28 मई को जबरदस्त बारिश हो सकती है. चक्रवात के पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में पहुंचने पर 1.5 मीटर तक की तूफानी लहर के कारण निचले इलाकों में पानी भर जाने की आशंका है. मछुआरों को सोमवार सुबह तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

Related Articles

Back to top button