हरियाणा

महाराजा दक्ष प्रदेश स्तरीय जयंती समारोह के लिए सजाया भव्य पंडाल

- मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी 13 जुलाई को जिला भिवानी को 234.40 करोड़ की विभिन्न 14 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन व शिलान्यास

सोमवीर शर्मा
भिवानी, (ब्यूरो): मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी 13 जुलाई को भिवानी के भीम स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह के दौरान जिला भिवानी को 234.40 करोड़ की लागत से विभिन्न विभागों की 14 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री आठ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिन पर 137.41 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इसके अलावा करीबन 97 करोड़ की लागत से छह विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वहीं दूसरी ओर महाराजा दक्ष प्रदेश स्तरीय जयंती समारोह के लिए भीम स्टेडियम में भव्य पंडाल सजाया गया है। महिलाओं व पुरूषों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। मंच से दूर बैठने वालों की सुविधा के लिए पंडाल में बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं।
उपायुक्त साहिल गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 13 जुलाई को भीम स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महाराजा दक्ष प्रजापति समारोह के अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अंतर्गत करीबन 39 करोड़ की लागत से धनाना गांव में पेयजल योजना तथा 33 करोड़ 39 लाख की लागत से सीवरेज सुविधा व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि गांव बापोड़ा में स्वर्ण जयंती महाग्राम योजना के तहत 13 करोड़ 86 लाख की लागत से पेयजल योजना तथा 27 करोड़ 25 लाख की लागत से सीवरेज सुविधा उपलब्ध करवाने व सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कार्य का शिलान्यास करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के द्वारा गांव बुद्धशैली में करीब 8 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 33 केवी सब स्टेशन का उदघाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि गांव कैरू तथा धनाना के लिए 17 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 33 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास करेंगे।
उपायुक्त साहिल गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री लोहारू के गांव हाजमपुर, जगरामवास, ढाणी गंगाबिशन, सोहांसड़ा तथा सूर्यनगर में लोहारू डिस्ट्रीद्ब्रयूटरी से उक्त गांवों के तालाबों तक अंडर ग्राउंड डीआई पाइप लाइन के कार्य का उदघाटन करेंगे। इस कार्य पर पांच करोड़ नौ लाख की लागत आई है। मुख्यमंत्री 19 करोड़ 59 लाख की लागत से नवनिर्मित दादरी फीडर तथा भिवानी सब ब्रांच के कार्य का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि सीएम 35 करोड़ 48 लाख रूपये की लागत से सोरा डिस्ट्रीब्यूटरी तथा करीब 15 करोड़ की लागत से दमकौरा डिस्ट्रीब्यूटरी के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री चार करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भवन तथा चारदीवारी का उद्घाटन करेंगे। विद्यालय भवन में 20 एसी कक्षा कक्ष, प्राचार्य रूम, चार लैब, लाइब्रेरी आदि का निर्माण करवाया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री तीन करोड़ तीस लाख की लागत से बनने वाले गांव बिधनोई के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि तोशाम क्षेत्र में गांव खानक, भेरा, मंढाण, इंदीवाली के अलावा मंढाणा और चंदावास में उप-स्वास्थ्य केंद्र के भवनों का शिलान्यास किया जाएगा। प्रत्येक उप-स्वास्थ्य केंद्र भवन पर करीबन साढ़े 55 लाख राशि की लागत आएगी। उन्होंने बताया की नगर परिषद भिवानी के अंतर्गत रेलवे स्टेशन से सराय चौपटा तक मॉडल रोड के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे जिस पर करीबन 5 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत आएगी।

Related Articles

Back to top button