हरियाणा

बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारवान बनाना होगा: कृष्ण बेदी

मंत्री बेदी ने गांव जाटू लोहारी में नव निर्मित महर्षि वाल्मीकि मंदिर का किया उद्घाटन

भिवानी, (ब्यूरो): सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि प्रदेश सरकार जरूरतमंदों भी भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा नई-नई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारवान बनाना होगा। आज के युवा ही हमारे कल का भविष्य है। होनहार युवा शक्ति ही देश, प्रदेश व समाज को तरक्की पर लेकर जाती है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बेदी शुक्रवार को गांव जाटू लोहारी में निर्माणाधीन महर्षि वाल्मीकि भवन परिसर में आयोजित सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने भवन परिसर में नव निर्मित महर्षि वाल्मीकि मंदिर का उद्घाटन भी किया। उन्होंने भवन के लिए 15 लाख रूपए डी प्लान के तहत तथा 10 लाख रूपए स्वयं के कोटे से देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गांव में जल्द ही ई-लाईब्रेरी शुरू की जाएगी।
बेदी ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना की, जो समाज को सही दिशा व दशा देने का काम करती है। हमें महर्षि वाल्मीकि के उपदेशों से शिक्षा लेनी चाहिए। प्रदेश सरकार भी संत-महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। महर्षि वाल्मीकि भवन में पहुंचने से पहले श्री बेदी गांव में बाबा जगन्ननाथ धाम मंदिर में पहुंचे और सवामणी का प्रसाद के साथ पूजा-अर्चना कर प्रदेश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बवानीखेड़ा से विधायक कपूर वाल्मीकि ने कहा कि हल्का बवानीखेड़ा में सार्वजनिक विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ करवाया जाएगा। हल्के में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हल्के में विकास कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से हल्का बवानीखेड़ा को विकास के मामले में अव्वल स्थान पर लेकर जाना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कौशिक ने मंत्री बेदी का गांव जाटू लोहारी और जिला भिवानी में पहुंचने पर स्वागत व आभार प्रगट किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बिना किसी भेदभाव से कार्य कर रही है। समाज का हर वर्ग सरकार की योजनाओं व कार्यो से खुश है। महर्षि वाल्मीकी सभा के अध्यक्ष राज कुमार सारसर ने अपने संबोधन के माध्यम से गांव के स्कूल में सांईस व कॉर्मस शुरू करवाने के वाल्मीकी भवन में ई-लाईबे्ररी शुरू करवाने की मांग रखी। ग्राम पंचायत की तरफ से सरपंच प्रतिनिधि मुकेश ने चौहान पाना तालाब का सौंदर्यीकरण करवाने, कुपरान पाना में वाल्मीकि चौपाल बनवाने, धोबी तालाब व तिरहान पाना तालाब की रिटेनिंग वाल बनवाने, राजकीय कन्या स्कूल में हाल का निर्माण करवाने, गांव में ग्राम सचिवालय भवन का निर्माण करवाने तथा इंद्रा कॉलोनी में गंदे पानी की निकासी के लिए नाले के निर्माण करवाने का मांग पत्र सौंपा। कार्यक्रम के दौरान विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि, मीना परमार, सुलेख तंवर, सेवानिवृत इटीओ सुरेन्द्र परमार, विजय शर्मा, शीतल मान, कृष्ण मास्टर, रविन्द्र बोहल, सचिन सरदाना बलियाली, ताराचंद सिपर, सुरेश भुरटाना, विनोद मुंढ़ाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button