पोते और मां के हाथों बुजुर्ग दंपति की हत्या, जांच में हुआ खुलासा

करनाल : करनाल के असंध में बीते दिनों एक बजुर्ग दम्पत्ति की उन्ही के घर में हत्या करने का मामला सामने आया था, जिसमें असंध पुलिस और सीआईए टीम ने चंद घण्टों में इस हत्या की गुथी को सुलझा लिया था। पुलिस ने बुजुर्ग दंपति के पोते और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गए तीन आरोपियों को रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के दौरान पुलिस ने बुजुर्ग दंपति की पुत्रवधू को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
असंध डीएसपी गोरखपाल राणा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में तीन लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, जिनमें दो लोग जयसिंह पूरा के और एक इनका पोता था। कल पोते की माँ को भी गिरफ्तार किया था। पहले पकड़े गए तीनों का रिमांड खत्म हो गया था, सभी चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल में भेज दिया है। डीएसपी ने कहा कि अभी भी हमारी टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। कोई और तथ्य सामने आगे आता है तो आगामी कार्रवाई की जाएगी।
डीएसपी गोरखपाल राणा ने बताया कि महिला से पूछताछ के दौरान उसने कबूला की, वह भी वारदात की साजिश में शामिल थी हालांकि महिला घटना के समय मौजूद नहीं थी। जिस समय दोनों बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या की गई थी। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से कुछ पैसे और तांबे की तारे वगैरह बरामद हुई है।




