हरियाणा

जल जीवन मिशन और अटल भूजल योजना के टारगेट को निर्धारित समय में करें पूरा: रचना तंवर

गांव निंनान,कायला व नूरसर,पहाडी,चैहड कला का दौरा कर अधिकारियों के साथ की अटल भूजल योजना और जल जीवन मिशन की समीक्षा

भिवानी, (ब्यूरो): निति आयोग की डायरेक्टर रचना तंवर ने जल जीवन मिशन व अटल भूजल योजना के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी टारगेट को निर्धारित समयावधि में पूरा करें। इसके साथ-साथ जो कार्य विभागों द्वारा किए गए हैं, उनको संबंधित पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने विभाग के निर्देशानुसार नए टारगेट की रिपोर्ट भी तुरंत प्रभाव से तैयार करने के निर्देश दिए। डायरेक्टर रचना तंवर मंगलवार को भारत सरकार के विशेष निर्देश परं भिवानी के गांव निंनान,कायला,चैहड कला, पहाडी, नूरसर,में दौरा कर जल जीवन मिशन और अटल भूजल योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में एक-एक कर बारिकी से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में अच्छी प्रकार से जानकारी होनी जरूरी है ताकि उसे धरातल पर सही तरीके से अमलीजामा पहनाया जा सके। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि इन योजनाओं में सिंचाई विभाग, जंन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग तथा पंचायत विभाग प्रमुख रूप से शामिल हैं। जिनके द्वार बारिश के पानी का संचय करना और भूजल स्तर को सुधारने के लिए कार्य करना है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि भूजल बचाने के लिए बारिश के पानी का संचय किया जाता है। ग्राउंड वाटर रिचार्ज के सभी उपायों को शामिल किया गया है। अधिकारियो ने बताया कि बारिश के पानी का संचय करने के लिए आगडबाडी केन्द्रो, सभी स्कूलो,सरकारी भवन, कार्यालायो मे रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपनाया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे उनके द्वारा जल संचय और भूजल सुधारने को लेकर किए जाने वाले कार्यों को निर्धारित समय में पूरा करें इसके साथ ही उनका संबंध पोर्टल पर जरूर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि पानी की एक-एक बूंद कीमती है। बारिश की एक-एक बूंद को बचाएं,उसका संचय करें, प्राकृतिक पानी के स्रोत का जीर्णोद्धार करें। अधिक से अधिक पौधारोपण करें। इस मौके पर असिस्टेंट डायरेक्टर नाग भूषण, सिंचाई विभाग से एसडीओ रघूवीर,जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के एसडीओ रवि ग्रेवाल,प्रमेन्द्र खरब, जिला सलाहकार अशोक भाटी,जेई श्रीभगवान,सुनील,अटल भूजल के आईईसी एक्सपर्ट अशोक कुमार,भूजल विशेषज्ञ निखिल,बीआसी किरन बाला,सूबे सिह,डा.रेणु,महावीर सांगवान, सरंपच प्रतिनिधि अनिल, नरेस गौतम,आदि संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button